होली के रंग में मिला खून का रंग, गोली मार की युवक की हत्या

पलवल

होली के अवसर पर आयोजित मेले में एक गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है,आपको पता दे पलवल के एक गांव जनौली में होली में प्रत्येक वर्ष मेले का आयोजन होता है. मेले के दौरान ही कुछ बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दबदबा दिखाना चाहा,उसी बीच एक 22 वर्षीय युवक ने विरोध किया, उसके विरोध से गुस्सा बदमाशों ने उसे गोली मार दी जिससे युवक की मौत हो गई.मृतक के भाई की शिकायत पर चारों बदमाशों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है।

रंगों की जगह चार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी गई

पलवल जिले के गांव जनौली में हर साल की तरह इस बार भी होली के पर्व पर मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में सभी लोग भाईचारे के साथ एक दूसरे पर पिचकारियों से रंग डालते दिखे. लेकिन इस बार कुछ अलग लोग देखने को मिले. भाईचारे के प्रतीक इस त्यौहार पर रंगों की जगह चार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी गई. जिस वजह से गांव जनौली में रंगों का यह त्यौहार खून की होली में तब्दील हो गया. बता दें कि चार बदमाश इस मेले में हथियारों से लैस होकर आए, और मेले में हथियारों को लहराते हुए हवाई फायरिंग करने लगे, इसी बीच गांव निवासी मृतक 22 वर्षीय प्रवीण और कुछ ग्रामीणों ने इन बदमाशों को समझाने का प्रयास किया, जिसको लेकर मृतक और बदमाशों के बीच आपसी कहासुनी हो गई, जिसे देख ग्रामीणों ने बीच – बचाव करते हुए मामले को शांत करा दिया. मेले में मौजूद ग्रामीण ने तो उस समय बदमाशों को समझा बुझाकर मामले को तो शांत कर दिया.

युवक के पिता को पहले ही दी थी धमकी

लेकिन बेखौफ यह बदमाश उसी की रंजिश रखते हुए प्रवीण के घर जा पहुंचे. और जब उन्हें वहां प्रवीण नहीं मिला तो उन्होंने उसके पिता को धमकी दी कि आज वह उसके बेटे में सीधी गोली मारेंगे, और उसके बाद वह प्रवीण को गांव में ढूंढ़ने लगे और मेले से घर जाते समय जैसे प्रवीण उन्हें रास्ते में दिखाई दिया, तो उन्होंने उसे गोली मार दी. गोली प्रवीण के कंधे में लगे जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में प्रवीण को उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस जांच अधिकारी हनीश खान ने बताया, कि मामले में मृतक के भाई मुकेश की शिकायत पर गांव जनौली निवासी जनक, आकाश, भोला और फरीदाबाद निवासी कपूर के खिलाफ मामला दर्ज, कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वही मेले में मौजूद लोगों का कहना है कि उक्त युवक बदमाश किस्म है, जिनके के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है।

Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Share
Published by
Rajan.Agrawal@itvnetwork.com

Recent Posts

Panipat News : मां-बेटे को पुलिस से पंगा लेना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने…

5 hours ago

Krishna Bedi’s Taunt On Hooda : हुड्डा पर ली बेदी ने चुटकी, हुड़्डा जी ईवीएम नहीं, डीएससी समाज खड़ा था बीजेपी के साथ

जींद में डीएससी समाज नायब सैनी का करेगा ऐतिहासिक सम्मान समारोह नायब सैनी ने काटा…

5 hours ago

Shrimad Bhagwat Katha : दशहरा ग्राउंड सेक्टर 5 पंचकूला में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की तैयारियां तेज, बन रहा भव्य पंडाल

25 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी सुनाएंगी कथा राज्यपाल…

5 hours ago

Panipat News : नशा तस्कर को दस साल की सजा, 1 लाख रुपए जुर्माना

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : स्थानीय एक अदालत ने नशा तस्कर को…

6 hours ago