होम / CM Nayab Saini : कांग्रेस झूठ के गोले छोड़ने वाली पार्टी, भाजपा 100 प्रतिशत काम करने वाली पार्टी

CM Nayab Saini : कांग्रेस झूठ के गोले छोड़ने वाली पार्टी, भाजपा 100 प्रतिशत काम करने वाली पार्टी

• LAST UPDATED : September 16, 2024
  • जिनके खुद के खाते खराब हैं वो जनहितैषी भाजपा से हिसाब मांगते हैं शर्म नहीं आती
  • निर्दलीय राज कुमार सैनी, रजनीश व जसविन्द्र जास्ट ने पर्चा उठाकर सीएम सैनी को दिया समर्थन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बाबैन के हनुमान मंदिर परिसर में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ के गोले छोड़ने वाली पार्टी है जिससे हिमाचल, कर्नाटक व तेलंगाना में सैकड़ों झूठे वादे जनता से करके सरकार बना ली, लेकिन अब वहां पर वायदे पूरे नहीं कर रहे हैं हिमाचल में तो युवाओं को नौकरी देना तो दूर, सरकारी कर्मचारियों को वेतन तक देने के पैसे नहीं है।

CM Nayab Saini : जनहितैषी भाजपा से हिसाब मांगते शर्म आनी चाहिए

जिस कांग्रेस ने अपने राज में करोड़ों के घोटाले किए, नेताओं पर भ्रष्टाचार के केस चल रहे हैं जमानत पर चल रहे है जिनके खुद के खाते खराब हैं वो हमारी भाजपा पार्टी से हिसाब मांगते हैं ऐसे नेताओं को जनहितैषी भाजपा से हिसाब मांगते शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है और तीसरी बार 8 अक्टूबर को हम वापिस सरकार बनाकर आपके बीच आ रहे हैं आप बस कमल के फूल को जीताए बाकी के काम 5 सालों के हमारे पास छोड़ दें।

नामांकन सीएम के पक्ष में उठाते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया

वहीं इस मौके पर निर्दलीय उम्मीदवार राज कुमार सैनी किशनपुरा, जसविन्द्र जास्ट भूखडी व रजनीश ने अपना नामांकन सीएम के पक्ष में उठाते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया। जिनका नायब सैनी ने पटका पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मंडल प्रधान जसविन्द्र सैनी, कौशल सैनी, समाजसेवी अमित सैनी पौंकी, राजीव गुडी, सुरेश कश्यप, सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी, सतबीर मंगोली, विकास शर्मा जलखेड़ी,  किशोरी लाल, डिंपल सैनी, रिंकू कश्यप, सतबीर मंगौली, अमर सिंह नम्बरदार, चन्द्रकान्ता, रीना सैनी, गुरमीत कलाल माजरा व सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Kalka Assembly Constituency : उम्मीदवार चरण सिंह ने वापिस लिया अपना नामांकन, शक्ति रानी शर्मा के समर्थन में ज्वाइन की भाजपा

Hisar BJP Candidate Dr. Kamal Gupta : हिसार एयरपोर्ट से जल्द शुरू करवाएंगे अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें : डॉ. गुप्ता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox