India News Haryana (इंडिया न्यूज), Randeep Surjewala on DAP : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि हरियाणा-पंजाब सहित पूरे देश में डीएपी खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। रबी के सीज़न में हरियाणा-पंजाब सहित देश का किसान ‘काली दिवाली’ मनाने को मजबूर हुआ।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लाखों किसान पूरी-पूरी रात व सुबह 4 बजे से लाइनों में खड़ा पिट रहा है। कहीं किसान लाठीचार्ज का शिकार है, कहीं थानों में डीएपी खाद बाँटा जा रहा है, कहीं किसान डीएपी खाद का एक बैग ब्लैक में लेने को मजबूर है, तो कहीं औने-पौने दामों पर कीटनाशक दवाई व बीज भी जबरन डीएपी खाद के साथ लेना पड़ रहा है।
सुरजेवाला ने कुछ उदाहरण देते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। मालूम रहे कि 26 अक्टूबर को उचाना, जिला जींद में डीएपी खाद की लाइनों में लगे किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज हुआ तो नरवाना में किसान धरने पर बैठने को मजबूर हुए। डीएपी की कमी के चलते गुहला-चीका व कैथल में भी किसानों ने धरना लगाया। 27 अक्टूबर को भिवानी, चरखी दादरी, नारनौल में डीएपी की कमी व आंदोलन के चलते सीमित मात्रा में उपलब्ध डीएपी खाद को थानों में बांटना पड़ा। वहीं 4 नवंबर को सिरसा में डीएपी खाद की कमी के चलते किसानों ने धरना लगाया। 5 नवंबर को बाढड़ा, भिवानी में डीएपी संकट चरम पर पहुंचा, एसडीएम को पुलिस सहित दीवार पर खड़े होकर डीएपी खाद बंटवानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि यही हाल पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान का है। यहां तक कि 20 अक्टूबर, 2024 को कृषि मंत्रियों की बैठक में उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप साही ने देश के कृषि मंत्री, शिवराज चौहान व खाद मंत्री, जेपी नड्डा पर उत्तर प्रदेश के कोटे का केवल 25 प्रतिशत डीएपी खाद देने का इल्ज़ाम लगा डाला। इन सब संकटों के बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार व प्रांतीय सरकारें किसान की बेबसी, बेजारी व लाचारी पर आँख मूंदे बैठी है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Live in Relationship: प्यार, तकरार और फिर प्रेमिका की बेरहमी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Parliament Winter Session: भारत की संसद का शीतकालीन सत्र कल,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…