होम / Corona update: चिकित्सकों की बढ़ी चिंता, संक्रमण की तीसरी लहर शुरु

Corona update: चिकित्सकों की बढ़ी चिंता, संक्रमण की तीसरी लहर शुरु

• LAST UPDATED : April 13, 2021

रोहतक/सुरेंद्र

Corona update: देश में कोरोना का कहर जारी है, कई दिनों से लगातार कोरोना के मरीज आने से डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है। जिसके कारण हरियाणा कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर ध्रुव चौधरी ने चिंता जताते हुए कहा, कि संक्रमण की यह तीसरी लहर शुरू हो चुकी है, जिससे लोगों को इससे बचना होगा।

उन्होंने कहा कि रोहतक पीजीआई में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 500 बेड कोविड-19 के मरीजो के लिए रखे गए हैं, और ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 सेंटर में घोषित कर दिया गया है, ऑक्सीजन और मेडिसन के लिए सरकार को लेटर भेज दिया गया है।

पीजीआई प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट

बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने रात्रि का कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. जिसके बाद पीजीआई प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।

हरियाणा कोविड-19(Corona update) के नोडल अधिकारी डॉक्टर ध्रुव चौधरी ने चिंता जताते हुए कहा, कि पिछले साल जब संक्रमण शुरू हुआ था, तब दिल्ली के आसपास वाले इलाकों में ज्यादा संक्रमण के मरीज थे।

लेकिन अबकी बार संक्रमण नॉर्थ हरियाणा के इलाकों से फैल रहा है, अब अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा मरीज आने की संभावना है. जिस कारण पीजीआई ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

ट्रॉमा सेंटर को कोविड-19 के सेंटर में तब्दील कर दिया गया है, और 500 बेड कोविड-19 मरीजों के लिए रखे गए हैं, ऑक्सीजन और मेडिसिन के लिए हरियाणा सरकार को लेटर लिख दिया है।

लेकिन इससे बचने के लिए आम लोगों को जागरूक होना पड़ेगा, क्योंकि जिस तरह से यह संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उसको देखते हुए हेल्थ वर्करों को सावधान रहने की जरूरत है।

कोविड 19(Corona update) प्रदेश के नोडल अधिकारी डॉक्टर ध्रुव चौधरी ने बताया, कि पूरे प्रदेश से 410 कोरोना मरीजों का डाटा तैयार कर आईसीएमआर(ICMR) को सैम्पल भेजे गए हैं।

और जल्द ही हरियाणा सरकार केरला की तर्ज पर आईजीआईबी(IGIB) से एमयू(MU) साइन करने वाली है जिसके अच्छे नतीजे आने वाले हैं।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox