प्रदेश की बड़ी खबरें

Cruiser Car Fell In Bhakra Canal : भाखड़ा नहर में गिरी क्रूजर गाड़ी, आठ लोगों के शव बरामद, चार लोगों की तलाश जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cruiser Car Fell In Bhakra Canal : रतिया में देर रात भाखड़ा नहर में गिरी क्रूजर गाड़ी में आठ लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि चार लोगों की तलाश जारी है। दो लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। लापता चार लोगों की तलाश में पूरा प्रशासन वह विभिन्न टीम में लगी हुई है। 7 लोगों के शव सिरसा जिला के कालावाली के पास भाखड़ा नहर से बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक युवक की देर रात अस्पताल में लाते समय मौत हो गई थी।

Cruiser Car Fell In Bhakra Canal : प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा

इस दुखदाई घटना ने पूरे क्षेत्र के लोगों दुखी हैं, हालांकि आसपास के लोगों का कहना है कि भाखड़ा नहर के क्रॉसिंग पर ने तो कोई रेलिंग लगी हुई या ना ही कोई सेफ्टी दीवार इससे पहले भी कई घटनाएं घट चुकी है और प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। मगर प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा। आए दिन इस भाखड़ा नहर में लोग गिरकर अपनी जान दे रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को पर मृत्यु के हिसाब से 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाए और भाखड़ा की इस नहर पर जल्द से जल्द रेलिंग व सेफ्टी दीवार बनाई जा सके, ताकि आगे से कोई घटना ने घाटे लोगों का कहना है कि देर रात भारी धुंध में कोहरे के कारण सड़क तक नहीं दिखी जिस कारण यह हादसा हुआ।

सेफ्टी दीवार या रेलिंग होती तो गाड़ी नहर में गिरने से बच जाती

उन्होंने कहा कि अगर सेफ्टी दीवार या रेलिंग होती तो गाड़ी नहर में गिरने से बच जाती। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया था और इस समय बचाव करें शुरू कर दिए गए थे। एसडीएम जगदीश चन्द्र ने बताया कि पंजाब से विवाह समारोह से लौटते हुए एक क्रूजर क्लोजर गाड़ी देर रात में कोहरे के कारण भाखड़ा नहर में गिर गई थी। सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन मौके पर पहुंचा था और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए थे।

क्रूजर में सवार एक युवक खुद तैरकर बाहर आ गया था

क्रूजर में 14 लोग़ सवार थे, जिसमें क्रूजर में सवार एक युवक खुद तैरकर बाहर आ गया था और गांव में जाकर उसने सूचना दी थी। वहीं रेस्क्यू के दौरान एक बच्चे को निकाला गया था व गाड़ी को भी बाहर निकल गया था, जिसमें एक युवक गाड़ी में मिला था, जिसे रतिया के अस्पताल में लाया गया। जहां उसकी रास्ते में मौत हो गई। एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई है। हरियाणा के कई गोताखोर भी हमने बुलाए हैं। सात लोगों के शव सिरसा जिला के कालावाली भाखड़ा से मिले हैं। चार लापता लोगों की तलाश जारी है।

Bhupinder Singh Hooda : मंत्री अनिल विज बयानबाज़ी पर बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा-  ‘यह हरियाणा सरकार की 100 दिन की उपलब्धि’

MP Kartikeya Sharma : केंद्रीय बजट पर सांसद कार्तिकेय शर्मा का बयान, कहा – इस बजट से ‘विकसित भारत की ओर बढ़ते देश को मिलेगी गति’

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

2 weeks ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

2 weeks ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

2 weeks ago