होम / Ram Bilas Sharma’s Statement For Dushyant And Abhay : दुष्यंत चौटाला व अभय सिंह चौटाला पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व.चौधरी देवीलाल के सिद्धांतों के खिलाफ राजनीति कर रहे है : प्रो.रामबिलास शर्मा

Ram Bilas Sharma’s Statement For Dushyant And Abhay : दुष्यंत चौटाला व अभय सिंह चौटाला पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व.चौधरी देवीलाल के सिद्धांतों के खिलाफ राजनीति कर रहे है : प्रो.रामबिलास शर्मा

• LAST UPDATED : May 9, 2024
  • हरियाणा में देवीलाल भाजपा बिना नहीं रहें, भाजपा देवीलाल बिना नहीं रही : प्रो.रामबिलास शर्मा
  • दुष्यंत चौटाला व अभय सिंह चौटाला को सलाह देते है कि उनको कांग्रेस पार्टी के झांसे में नहीं आना चाहिए : प्रो.रामबिलास शर्मा
  • पूर्व मंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि ”पुरानी यादों के उजाले आंखों में महफूज रखना दूर तक रात ही रात होगी ऐ मुसाफिर तुम भी मुसाफिर हम भी मुसाफिर जीवन में और किसी मोड़ पर मुलाकात होगी
India News (इंडिया न्यूज़), Ram Bilas Sharma’s Statement For Dushyant And Abhay : हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा ने वीरवार को जारी एक बयान में कहा कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने जीवन भर कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ राजनीति की। आज भाजपा के सहयोगी रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व अभय सिंह चौटाला अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी की मदद कर रहे हैं।

Ram Bilas Sharma’s Statement For Dushyant And Abhay : चौधरी देवीलाल की आत्मा इन्हें कोस रही होगी

वे राज्यपाल को पत्र लिख प्रदेश सरकार को अल्पमत में बता कांग्रेस पार्टी के सुर में सुर मिला रहे है जिसके लिए आज स्वर्ग में भी चौधरी देवीलाल की आत्मा इन्हें कोस रही होगी। शर्मा ने कहा कि दुष्यंत चौटाला व अभय सिंह चौटाला को यह नहीं भूलना चाहिए कि भाजपा देवीलाल के बिना नहीं रही, देवीलाल भाजपा के बिना नहीं रहे। 1977 में चौधरी देवीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री बने तो उनकी सरकार में भाजपा नेता स्वर्गीय डॉक्टर मंगल सेन उपमुख्यमंत्री रहे।

भाजपा व चौधरी देवीलाल का परिवार राजनीतिक में एक दूसरे के सहयोगी रहे

दोबारा 1987 में चौधरी देवीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री बने तो भारतीय जनता पार्टी उनके सहयोगी पार्टी रही और मंत्रिमंडल में साथ रही। 24 जुलाई 1999 को भाजपा ने चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अपना समर्थन देकर हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया। पूर्व मंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि ”पुरानी यादों के उजाले आंखों में महफूज रखना दूर तक रात ही रात होगी ऐ मुसाफिर तुम भी मुसाफिर हम भी मुसाफिर जीवन में और किसी मोड़ पर मुलाकात होगी” उन्होंने कहा कि भाजपा व चौधरी देवीलाल का परिवार राजनीतिक में एक दूसरे के सहयोगी रहे हैं।
भाजपा के पास पहले भी बहुमत था आज भी बहुमत है

राजनीतिक संभावनाओं का खेल है कब क्या हो जाए यह भविष्य के गर्भ में है लेकिन अभय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला को यह नहीं भूलना चाहिए कि स्वर्गीय चौधरी देवीलाल ने जीवन भर कांग्रेस के खिलाफ विचारधारा की लड़ाई लड़ी। वें दुष्यंत चौटाला व अभय सिंह चौटाला को सलाहा देेतें है की उनकों कांग्रेस पार्टी के झांसे में नही आना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पहले भी बहुमत था आज भी बहुमत है प्रदेश सरकार डंके की चोट पर अपना कार्यकाल पूरा करेंगी।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox