होम / Dushyant Chautala: ‘शराब पीकर गालियां दे रहा था’, कबड्डी प्लेयर के हमले पर बोले दिग्वजय चौटाला, पुलिस कर रही मामले की जांच

Dushyant Chautala: ‘शराब पीकर गालियां दे रहा था’, कबड्डी प्लेयर के हमले पर बोले दिग्वजय चौटाला, पुलिस कर रही मामले की जांच

• LAST UPDATED : September 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dushyant Chautala: हरियाणा के कैथल जिले में इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर काला हरिगढ़ किंगन पर हमला हुआ है। यह घटना बुधवार रात गुहला के गांव हरिगढ़ किंगन में हुई, जहां काला और एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को फर्स्ट एड के बाद कैथल के अस्पताल भेजा गया है। काला ने आरोप लगाया है कि उन्हें फोन पर बुलाकर हमला किया गया और यह सब कुछ पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से की गई बहस का परिणाम है।

पीड़ित ने कहा

काला ने कहा कि दो दिन पहले जब दुष्यंत चौटाला गांव में आए थे, तब युवाओं ने उनका विरोध किया था। उन्होंने दुष्यंत के बयानों को लेकर सवाल उठाए थे, जो उनके लिए परेशानी का कारण बने। इसके बाद से उन्हें JJP कार्यकर्ताओं से धमकियां मिल रही थीं। काला का कहना है कि जब वे मिलने गए, तो उन्हें हथियारों से लैस लोगों ने घेर लिया और उनकी पिटाई की।

Julana Candidate Vinesh Phogat : बोलीं- अब लड़ाई मान-सम्मान की, जीतने के बाद जुलाना को जानेगा पूरा विश्व

ऑडियो क्लिप सामने आई

वहीं, इस मामले में एक वायरल ऑडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि काला और उसका साथी शराब पीकर गालियां दे रहे थे, जिसके कारण गांव के लोगों ने उनकी पिटाई की। JJP जिला अध्यक्ष रणदीप कौल ने इस हमले की निंदा की और कहा कि अगर पार्टी के किसी पदाधिकारी का इसमें हाथ होगा, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जांच शुरू

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और जख्मी युवकों के बयान दर्ज कर रही है। चीका थाना प्रभारी ने भी बताया कि यह झगड़ा गांव के युवकों के बीच का है। कुल मिलाकर, यह मामला गांव की राजनीति और व्यक्तिगत प्रतिशोध का प्रतीक बनता जा रहा है।

BJP’s Manifesto Release : भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र, सभी महिलाओं को देंगे 2100 रुपए, ये वादे भी जानें

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox