India News Haryana (इंडिया न्यूज),Farmers News: किसानों और सरकार के बीच वाद विवाद अब भी जारी है। जहाँ एक तरफ किसान अपनी मांगों को लेकर सीमाओं पर डटे हुए हैं तो वहीँ दूसरी तरफ सरकार भी किसानों के मुद्दे पर इतना ध्यान नहीं दे रही है। वहीँ अब किसान डल्लेवाल की हालत को लेकर आक्रोशित हुए पड़े हैं। दरअसल, किसानों ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो किसानों की बात नहीं मान रहे है लेकिन डल्लेवाल का शरीर हर रोज घट रहा है । किसानों के हरियाणा की सीमा में बैठने की बात पर हरियाणा सरकार पीछे हटी और हरियाणा पुलिस भी ।
इसके अलावा किसानों ने कहा कि, जिस हरियाणा बॉर्डर से कभी पहले किसान आंदोलन में गोली चली शुभकरण शहीद हुए आज उस हरियाणा से डॉक्टरो की टीम किसानों से मिलने आई। वहीँ जगजीत डल्लेवाल ने जब अनशन शुरू किया था उस समय वजन 86 किलो था अब 65 किलो है। वहीँ उन्होंने ये भी बताया कि डल्लेवाल का वजन आमरण अनशन के कारण 16 किलोघट गया है।
Jind Accident : राजगढ़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
साथ ही उन्होंने पंजाब के अधिकारीयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पंजाब के अधिकारी अपनी नौकरी बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में झूठी रिपोर्ट दे रहे है । सरकार के वकील हल्की स्टेटमेंट रिपोर्ट कोर्ट में दायर कर रहे है। जी हाँ उन्होंने ये भी कहा कि, सरकार के वकील हल्की रिपोर्ट देकर डल्लेवाल के ज़ख्म पर नमक डालने का काम कर रहे है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, डल्लेवाल की सेहत के बारे मे नेगिटिव रिपोर्ट कोर्ट मे पेश करने से बचना चाहिए।
Sirmaur Snowfall : चूड़धार में बर्फबारी, सीजन के पांचवें हिमपात से चोटियों पर जमी 5 फुट बर्फ