India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Crime News : हरियाणा के यमुनानगर में सीआईए पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से तीन पिस्टल एवं लोहे की रोड और बैटरी बरामद की है। यमुनानगर सीआईए 1 के इंचार्ज ने बताया कि लुधियाना निवासी बलजीत सिंह चार अन्य साथियों के साथ गूगलों के पास एक कमरे में बैठे थे। इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद टीम के सदस्यों ने छापेमारी करके उन्हें वहां से दबोच लिया।
उन्होंने बताया कि यह लोग हाईवे से गाड़ी को लूटने के बाद लूट की गाड़ी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके पास से तीन पिस्टल, लोहे की रोड ,बैटरी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बलजीत सिंह लुधियाना निवासी सहित अन्य चारों के खिलाफ विभिन्न स्थानों में कई तरह के मुकदमे दर्ज हैं।
इनमें से दो को पुलिस रिमांड पर लेकर और भी पूछताछ की जाएगी। आईए स्टाफ इंचार्ज ने बताया कि पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं। हालांकि यह पहले से ही कई वारदातों में शामिल है। यह किस को निशाना बनाना चाहते थे, पुलिस रिमांड के दौरान साफ होगा।