India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana News: हरियाणा में रात्रि प्रवास का आयोजन किया जा रहा है। और ये आयोजन हरियाणा के मुख्यमंत्री के आदेशों पर हो रहा है। वहीँ CM के बाद गांव ढाणां खुर्द में हिसार जिले का पहला रात्रि प्रवास का आयोजन किया गया। वहीँ इस रात्रि प्रवास के दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी और ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का मौके पर समाधान किया। वहीँ रात्रि प्रवास के दौरान एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा, एसडीएम राजेश खोथ सहित जिले के अधिकारी मौजूद थे। साथ ही आपको बता दें, कार्यक्रम के दौरान ढाणा खुर्द की पंचायत ने गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र को फिर से खोलने की मांग रखी।
कार्यक्रम के दौरान अधिकतर सामुहिक समस्याएं लेकर ही लोग पहुंचे। कुल 56 शिकायतें सुनी गई। इस दौरान मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रामचंद्र यादव साल 2022 में हुई लाखों रुपये की धोखाधड़ी मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने की शिकायत लेकर पहुंचे। यादव ने अपने शिकायत में कहा कि उनके साथ तीन साल पहले क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करीब 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। इस मामले में अब तक पुलिस ने केवल 3 आरोपितों को ही गिरफ्तार किया है। अब भी 5 आरोपि खुले आम घुम रहे हैं।
वहीं ढाणां खुर्द से पहुंची महिला पिकीं ने अधिकारियों के सामने गुहार लगाते हुए कहा कि उसके एकलौते बेटे की हिसार सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनकी मौत के मामले में अभी तक ना तो आरोपितों की गिरफ्तारी हो पाई है और ना ही उनकी प्रशासन की ओर से कोई आर्थिक सहायता की गई है। जिसके बाद अधिकारियों ने जल्द ही सड़क दुर्घटना के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता दिलवाने व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हिसार एसपी से बात करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के लिए तैयार कराए गए बैनर में जिला प्रसाशन की स्पेलिंग गलत होने का मैसेज भी सोशल ग्रुप में वायरल हुआ।
Sirmaur Snowfall : चूड़धार में बर्फबारी, सीजन के पांचवें हिमपात से चोटियों पर जमी 5 फुट बर्फ