होम / Cabinet Minister Krishan Lal Panwar : जोनल यूथ फेस्टिवल का भव्य समापन, कैबिनेट मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय जींद को पंडित लख्मीचंद ट्रॉफी से किया सम्मानित

Cabinet Minister Krishan Lal Panwar : जोनल यूथ फेस्टिवल का भव्य समापन, कैबिनेट मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय जींद को पंडित लख्मीचंद ट्रॉफी से किया सम्मानित

• LAST UPDATED : November 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Krishan Lal Panwar : राजकीय महाविद्यालय जींद (सफीदों जोन) में आयोजित जोनल यूथ फेस्टिवल का समापन भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय महोत्सव में सैकड़ों प्रतिभागियों को अपनी कला, रचनात्मकता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया गया। समापन अवसर पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की।

Cabinet Minister Krishan Lal Panwar : लाइब्रेरी के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा

इस अवसर कैबिनेट मंत्री ने लाइब्रेरी के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की और राज्य सरकार की एक हजार गांवों में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने की योजना साझा की, जिससे बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने राजकीय महाविद्यालय जींद को अव्वल रहने पर पंडित लख्मीचंद ट्रॉफी से नवाजा।

हमें नई चीजें सीखनी चाहिए साथ ही अपनी पुरानी संस्कृति से भी जुड़ा रहना चाहिए

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में आत्म विश्वास व सामाजिक चेतना बढाते है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। युवा खुशहाल होगा तभी देश व प्रदेश खुशहाली की ओर बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें नई चीजें सीखनी चाहिए साथ ही अपनी पुरानी संस्कृति से भी जुड़ा रहना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम अपनी संस्कृति व लोक कला को सहेजने में सहायक सिद्ध होते हैं।

साहित्यिक कार्यक्रमों में जरूर भागीदार बनें

युवा पढ़ाई के साथ -साथ अपनी कला और साहित्य को बचाने के लिए साहित्यिक कार्यक्रमों में जरूर भागीदार बनें। अपने निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाएं और बुरी आदतों से दूर रहें। सूचना का दौर है अपने आपको नई नई सूचनाओं की जानकारी से अपडेट रखें। उन्होंने कहा कि बेस्ट जीतना चाहिए और अपने जीवन में युवा हमेशा बेस्ट देने का प्रयास करें। उन्होंने कार्यक्रम में युवाओं को बेहतर प्रफोरमेंस के लिए प्रेरित किया।

Karnal MLA Jagmohan Anand की बेटी की शादी में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री, नवविवाहित जोड़े को दिया आशीर्वाद 

Union Minister Manohar Lal : ‘सच्चाई छुपाई गई थी’… ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने के बाद बोले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल – सभी लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT