होम / Guhla News: 25 बार call करने के बाद भी SP ने नहीं दिया कोई जवाब, भड़के विधायक देवेंद्र हंस, कर डाली शिकायत

Guhla News: 25 बार call करने के बाद भी SP ने नहीं दिया कोई जवाब, भड़के विधायक देवेंद्र हंस, कर डाली शिकायत

BY: • LAST UPDATED : January 17, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Guhla News: हरियाणा के गुहला विधायक इस समय भड़के हुए हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि गुहला विधायक देवेंद्र हंस ने 25 बार call की लेकिन कैथल SP ने एक बार भी कॉल का जवाब नहीं दिया। या यूँ कहें कि उन्होंने कॉल ही नहीं उठाई । दरअसल गुहला विधायक जन सुनवाई के दौरान लोगों की समस्या को लेकर SP को कॉल कर रहे थे। वहीँ गुहला से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को पत्र लिखकर इस बार की शिकायत की है।

  • जानिए पूरा मामला
  • जानिए देवेंद्र हंस ने क्या कहा

IT Team Raid: हरियाणा के इस बिजनेसमैन ने किया कुछ ऐसा, एक साथ 150 IT टीम के अधिकारी पहुंचे इनके ठिकानों पर

जानिए पूरा मामला

दरअसल, गुहला से कांग्रेस के विधायक दवेन्द्र हंस जन समस्याएं सुन रहे थे तो उन्होंने किसी फ़रियादी की समस्या के लिए कैथल के SP राजेश कालिया को कॉल की लेकिन उन्होंने नहीं उठाई। उसके बाद विधायक ने दोबारा कॉल की लेकिन तब भी कैथल SP ने कॉल नहीं उठाई। हैरान कर देने वाली बात ये है कि गुहला विधायक दवेन्द्र हंस ने लगातार 20 से भी ज्यादा बार कैथल के SP को फ़ोन मिलाया लेकिन एक बार भी उन्होंने कॉल उठाकर बात नहीं की। वहीँ विधायक दवेन्द्र हंस ने पुलिस अधिकारी के इस ग़ैर जिम्मेदार रवैये को देखते हुए विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को पत्र लिखा। उन्होंने विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण को सभी बातों से अवगत करवाया और लिखित में शिकायत दी। विधायक देवेंद्र हंस का कहना है कि उनके पास विधानसभा की विशेषाधिकार समिति की तरफ़ से एक पत्र आया है जिसमें कार्रवाई करने की बात कही गई है।

Sirmaur Snowfall : चूड़धार में बर्फबारी, सीजन के पांचवें हिमपात से चोटियों पर जमी 5 फुट बर्फ

जानिए देवेंद्र हंस ने क्या कहा

दरअसल उन्होंने इस पत्र में लिखा कि, पुलिस विभाग संबंधी अनेकों शिकायतें अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में लगातार आती रहती हैं। दिनांक 02-12-2024 को एक शिकायत के साथ इसी विधानसभा के कुछ लोग मेरे कार्यालय में आए थे। उस विषय पर बातचीत करने के लिए जब एस.पी कैथल राजेश कालिया से संपर्क साधने का प्रयास किया गया तो एस.पी. कैथल ने विधायक कार्यालय से किए गए फोन या मेरे अपने फोन से किए फोन का भी जवाब नहीं देते है। 02-12-2024 से 03-12-24 इन दो दिनों के अंतराल में एस.पी साहब को 20 से ज्यादा बार मैंने स्वयं अपने फोन से संपर्क करने का प्रयास किया है लेकिन एस.पी साहब ने न तो फोन का जवाब दिया और न ही उसके उपरांत वापिस संपर्क साधने की कोशिश की। उन्होंने पत्र में ये भी कहा कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

Tohana Brother Murder Case : दिव्यांग भाई की हत्या के दोषी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, हत्या कर गर्दन भी ले गया था साथ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT