होम / Gurugram : ऑनलाइन गे-डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती कर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित ने कराया केस दर्ज

Gurugram : ऑनलाइन गे-डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती कर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित ने कराया केस दर्ज

• LAST UPDATED : September 30, 2023

Haryana News (हरियाणा न्यूज़) (Sanjay Rathod) Gurugram :  सोशल मीडिया ने लोगों के बीच की दूरियों को कम करने का काम किया है। लेकिन कुछ अपराधी इसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने अपराधों को अंजाम देने के लिए करते है। ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला गुरुग्राम से आया है। जहां पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है। जो डेटिंग-गे ऐप का जरिए अपने पुरुष साथी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पीड़ित ने दर्ज कराया केस

मिली जानकारी के अनुसार एसीपी वरुण दहिया ने कहा कि पकड़े गए आरोपी ऑनलाईन ऐप पर दोस्त बनाते थे। फिर घूमने-फिरने के बहाने बुलाकर, चलती गाड़ी में कपड़े उतारकर वीडियो बनाना व मारपीट करके लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। एक लिखित शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर 29 पुलिस थाने में एक व्यक्ति द्वारा दी गई थी।

पीड़ित ने कहा ऑनलाईन डेटिंग गे ऐप के माध्यम से एक व्यक्ति के साथ मेरी बातचीत हुई। फिर मुझे गुरुग्राम के B-सैक्टर-29 मार्केट में बुलाया। जहां हमने खाना खाया और बाद ने कार में बैठकर थोड़ी दूर ही पहुंचे थे। तभी अचानक  से उस व्यक्ति ने कार रोक दी और पेशाब करने के बहाने गाड़ी से उतर गया। तीन व्यक्ति और मुंह पर मास्क पहने वहां पर आए और मेरे साथ मारपीट किया।

एसीपी ने किया क्राइम यूनिट टीम का गठन

मीडिया से बातचीत के दौरान एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद क्राइम यूनिट टीम का गठन किया गया। सभी आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिये गए हैं। वरुण दहिया ने यह भी बताया कि ये सभी आरोपी पहले दिल्ली में भी ऐसा ही करते थे। सभी पकड़े गऐ आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया जाएगा। जहां गुरुग्राम पुलिस उनका रिमांड की मांग करेगी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस से भी इस संबंध में बातचीत की जा रही है।

Also Read :

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox