होम / Haryana Election 2024: ‘मैं तो चाय पीने गया था’, पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के भतीजे का BJP में यू-टर्न

Haryana Election 2024: ‘मैं तो चाय पीने गया था’, पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के भतीजे का BJP में यू-टर्न

• LAST UPDATED : September 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: चुनाव के दौरान नेताओं का दल बदलना एक आम बात है, और हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे, रमित खट्टर, ने गुरुवार को कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया, लेकिन कुछ ही घंटों में वे भाजपा में लौट आए।

पहले थामा कांग्रेस का दामन

शुरुआत में, रमित खट्टर ने रोहतक से विधायक भारत भूषण बत्रा की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थामा। इस पर हरियाणा यूथ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी साझा कीं और लिखा, “मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस पार्टी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। लेकिन कुछ समय बाद, वे भाजपा के नेता मनीष ग्रोवर के साथ दिखे और यह कहकर सफाई दी कि वे केवल चाय पीने आए थे। रमित ने यह भी कहा कि वे भारत भूषण बत्रा से मिलकर फोटो खिंचवाने आए थे।

Haryana Congress Candidate: ‘तुझे वोट दिया…तूने पर्ची पर साइन’, बीच सभा में किसने उधेड़ दीं Congress की धज्जियां ?

वापसी को लेकर बोले रमित खट्टर

रमित खट्टर ने स्पष्ट करते हुए कहा की वह तो वहां केवल चाय पीने गए थे साथ ही विधायक भारत भूषण बत्रा से मिले थे। इसी दौरान उन्होंने रमित खट्टर को पटका पहनाया और उनकी तस्वीर निकाल ली। रमित ने कहा की इसा मामले में ज्यादा कुछ बोलेंगे नहीं पर वह मनीष जी के साथ खड़े हैं। रोहतक के बीजेपी प्रत्याशी मनीष ग्रोवर ने रमित खट्टर को लेकर कहा कि रमित हमारे परिवार के सदस्य और बेटे जैसे हैं। वह पार्टी से जुड़े हुए कार्यकर्ता है और हमारे साथ खड़े है।

Haryana Election : चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस ने यहां बरामद किया इतने करोड़ का कैश

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox