HTML tutorial
होम / Haryana Election: ‘नादान थे बच्चे, झांसे में आकर इनेलो को तोड़े’, अभय चौटाला का दुष्यंत और दिग्विजय पर जुबानी हमला

Haryana Election: ‘नादान थे बच्चे, झांसे में आकर इनेलो को तोड़े’, अभय चौटाला का दुष्यंत और दिग्विजय पर जुबानी हमला

• LAST UPDATED : September 9, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के पहले नेताओं की पार्टी बदलने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में, डबवाली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का टिकट न मिलने पर आदित्य देवीलाल इनेलो में शामिल हो गए।

इनेलो नेता अभय चौटाला ने बताया

आदित्य देवीलाल, जो भाजपा के सीनियर नेता और इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला के चचेरे भाई हैं, ने भाजपा से नाराजगी जाहिर की और इनेलो का दामन थाम लिया। इनेलो नेता अभय चौटाला ने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस के कई असंतुष्ट नेता उनके संपर्क में हैं और टिकट की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी उन असंतुष्ट नेताओं की राजनीतिक छवि का आकलन कर रही है ताकि विधानसभा चुनाव में उन्हें इनेलो के टिकट पर लड़वाने पर विचार किया जा सके।

Haryana Election 2024: कांग्रेस का जाट से लेकर एससी-ओबीसी तक फोकस,बीजेपी ने भी जातिगत समीकरणों को साधने की करी कोशिश

दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला पर लगाए आरोप

अभय चौटाला ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने छह साल पहले एक साजिश के तहत इनेलो को तोड़ने का काम किया। उनका कहना था कि तब उनके भतीजे दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला युवा और नादान थे, और भाजपा ने उन्हें लालच देकर अपने पक्ष में किया। इसके कारण इनेलो में टूट हुई, जिसका प्रभाव हरियाणा की राजनीति पर पड़ा।

दिग्विजय को अपने राजनीतिक लाभ के लिए किया इस्तेमाल

अभय चौटाला ने यह भी कहा कि भाजपा ने दुष्यंत और दिग्विजय को अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया और अगर पार्टी में टूट नहीं होती, तो आज हरियाणा में इनेलो की सरकार होती। अभय चौटाला की ये बातें हरियाणा की राजनीति में एक नई गर्मी ला सकती हैं, क्योंकि चुनावों के करीब आते ही पार्टी बदलने का यह सिलसिला और तेज होता जा रहा है।

Haryana Assembly Election 2024: Congress ने दूसरी लिस्ट में युवाओं को दिया मौका, बीजेपी से आए नेता को भी दिया टिकट

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox