India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Goverment: भ्रष्टाचार दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। और ये आज से नहीं काफी लंबे समय से होता आ रहा है। वहीँ अब खबर आई है कि पटवारी भी बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। जिसके चलते भ्रष्ट पटवारियों के खिलाफ हरियाणा सरकार सख्त एक्शन लेने जा रही है। अब सरकार हरियाणा से ऐसे लोगों का सफाया करने में लगी है जो भरष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, सरकार के संज्ञान में आया है कि प्रदेश के 370 पटवारियों द्वारा पैमाइश, इंतकाल, रिकॉर्ड दुरुस्त करने और नक़्शा पास करवाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जाता है। इतना ही नहीं हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि सरकार के संज्ञान में यह भी आया है कि इन पटवारियों ने अपने सहायक रखे हुए हैं। जो इनके काम को अंजाम देते हैं।
Nuh Illegal Explosives : विस्फोटक पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध सामग्री भी बरामद
राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी की ओर से सभी उपायुक्तों को लिखा गया कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 15 दिन में रिपोर्ट सरकार को भेजने का काम करें, वहीँ हरियाणा सरकार भी फिलहाल इस मामले को लेकर एक्शन मोड में है। हरियाणा सरकार हरियाणा से अपराध को लेकर भ्रष्टाचार खत्म करने तक का प्रयास कर रही है।