होम / करोड़ों की सौगात में आपके जिले को क्या मिला, जानिए

करोड़ों की सौगात में आपके जिले को क्या मिला, जानिए

• LAST UPDATED : March 21, 2021

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश को एक हजार 411 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी… वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 22 जिलों में 163 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया… कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल चंडीगढ़ में मौजूद रहे वहीं स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता समेत तमाम विधायक, सांसद अपने-अपने जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.. सीएम ने सभी जिलों को 935 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 83 परियोजनाओं का शिलान्यास किया तो वहीं 475 करोड़ रुपये की लागत से बनी 80 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया

 

करनाल में 5 परियोजनाओं का उद्घाटन

सीएम मनोहर लाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 5 परियोजनाओं का उद्घाटन किया… ये 5 परियोजनाएं 16 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई हैं… उद्घाटन के मौके पर कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी मौजूद रहे… कार्यक्रम के बाद सांसद नायब सैनी ने किसान आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया दी

यमुनानगर में शिक्षामंत्री रहे मौजूद

यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शिरकत की… कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने क…  जिले को सीएम मनोहर लाल की ओर से कई परियोजनाओं की सौगात दी गई.. शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने बताया कि बिलासपुर में मुख्यमंत्री ने सरकारी कॉलेज, प्रताप नगर में अस्पताल का उद्घाटन किया… छछरौली कॉलेज को भी 12 करोड की लागत से नया भवन दिया गया है.. शिक्षामंत्री ने कहा कि जितने काम पिछली सरकारों ने किए उससे भी ज्यादा काम मनोहर सरकार ने 6 साल में कर दिए

 

सिरसा को 42 करोड़ का तोहफा

सिरसा से बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला कार्यक्रम में शामिल हुए… सीएम ने जिले को 42 करोड़ की 11 परियोजनाओं की सौगात दी… जिनमें 6 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, तो वहीं 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया… बिजली मंत्री ने इसको लेकर सीएम का आभार जताया.. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार मजबूत है और मजबूती के साथ विकास के काम हो रहे हैं…

कैथल में रहीं कमलेश ढांडा

जिला स्तरीय विकास परियोजनाओं के उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कैथल में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा मौजूद रहीं… सीएम ने कैथल को 1758 लाख रूपये की परियोजना समर्पित की… इसमें राजौंद नगरपालिका भवन का निर्माण, राजौंद में शापिंग कॉम्पलैक्स, पुंडरी में इंडोर-आउटडोर स्टेडियम का निर्माण, क्योड़क गांव में कोटी कुटेश्वर तीर्थ स्थल और एक पुल का र्निर्माण शामिल है… सीएम ने नई अनाज मंडी में किसान विश्राम गृह में कार्यालय और नई शेड के निर्माण के लिए आधारशिला रखी है, जिस पर 375 लाख रूपये की लागत आएगी.. कमलेश ढांडा ने इस दौरान कहा कि बीते डेढ़ साल में सरकार ने हर विधानसभा में एक समान विकास कराया है

पलवल में मूलचंद शर्मा ने की शिरकत

पलवल की होडल विधानसभा के 5 गांवों में सीएम ने महाग्राम योजना के तहत पेयजल और सीवर लाइन बिछाने के लिए परियोजना का शिलान्यास किया…. 44  करोड 37 लाख रुपए की लागत से इस परियोजना का पूरा किया जाएगा… लघु सचिवालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल के साथ कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा शामिल रहे… पलवल से बीजेपी विधायक दीपक मंगला, हथीन से विधायक प्रवीण डागर समेत तमाम अधिकारी बैठक में मौजूद रहे

भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल रहे मौजूद

परियोजनाओं के शुभारंभ पर सीएम के साथ ऑनलाइन समारोह में भिवानी से कृषि मंत्री जेपी दलाल शामिल हुए… कार्यक्रम के दौरान सीएम ने जिले को करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से 6 सड़कों की सौगात दी… कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सीएम मनोहरलाल को प्रदेश के विकास की धुन चढ़ी है जो सभी जिलों का समान विकास कर रहे हैं।

गुरुग्राम को 72.73 करोड़ की परियोजना

सीएम मनोहर लाल ने साइबर सिटी और प्रदेश की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम को 72.73 करोड़ की 5 परियोजनाओं का तोहफा दिया… सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 2 परियोजनाओं का शिलान्यास किया तो वहीं 3  नवनिर्मित परियोजनाओं का लोकार्पण किया…जिनमें 50 लाख रूपए की लागत से किसान ट्रेनिंग सेंटर हॉस्टल का उद्घाटन, 663.25 लाख रूपए की लागत से पटौदी क्षेत्र के गांव मुसैदपुर में आईटीआई संस्थान का उद्घाटन, 1100 लाख रूपए की लागत से मानेसर के सेक्टर-1 में कम्युनिटी का उद्घाटन… 4705.32 लाख रूपए की लागत से सेक्टर-10 में अपग्रेड नागरिक अस्पताल का शिलान्यास किया… 754 लाख रूपए की लागत से मानेसर में बनने वाले स्वर्ण जयंती पर्यावरण प्रशिक्षण संस्थान  का शिलान्यास किया

फतेहाबाद को 53 करोड़ का तोहफा

फतेहाबाद में सीएम मनोहर लाल ने करीब 53 करोड़ रुपये की  15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया… मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में हर 15 किलोमीटर पर कॉलेज है। उन्होंने जिला मुख्यालयों पर स्थित 100 बेड के हस्पताल को 200 बेड के अस्पताल में बदलने की भी घोषणा की… कार्यक्रम में फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा और उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने शिरकत की.. कार्यक्रम के बाद विधायक दुड़ाराम ने कहा कि जिला की  करीब 53 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में से 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजना फतेहाबाद विधानसभा, करीब 9 करोड़ रुपये की परियोजनाएं रतिया विधानसभा और करीब सवा 9 करोड़ रुपये की परियोजनाएं टोहाना विधानसभा की है

पानीपत को 1400 करोड़ की सौगात

सीएम ने पानीपत में करीब 1400 करोड़ की 7 परियोजनाओं का शुभारंभ किया… इस अवसर पर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  पानीपत की 7 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया… जिस पर लगभग 60 करोड़ की लागत आनी है… उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम और सड़क बनाने की बात हो इससे पानीपत के विकास को नई गति मिलेगी… वहीं पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि पानीपत जिले से  सड़कों के निर्माण का शुभारंभ कर लोगों को बहुत ही सुविधा मिलेगी।

रोहतक में 18 परियोजनाओं का तोहफा

सीएम मनोहर लाल ने रोहतक में 18 परियोजनाओं की आधार शिला रखी और उद्घाटन किया… कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने शिरकत की

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox