India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Pension Scheme : हरियाणा सरकार जनता के लिए नित रोज सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम बनते ही एक के बाद एक वादे पूरे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब प्रदेश सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों, हिन्दी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों व आपातकाल सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन में बढ़ौतरी की है। बता दें कि यह बढ़ी हुई पेंशन 1 जुलाई, 2024 से लागू होगी।
सीएम नायब ने लोकतंत्र को पुनः स्थापित करने और संविधान की मर्यादा को बचाने के लिए आपातकाल के दौरान लड़ने वाले सत्याग्रहियों को नमन करते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान जो जुल्म और ज्यादतियां हुई थीं, वे अभी तक भूले नहीं हैं। हरियाणा सरकार ने इन लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान में अनेक योजनाएं शुरू की हैं। मालूम रहे कि हरियाणा राज्य शुभ्र ज्योत्सना पेंशन योजना भी दिसम्बर 2017 से शुरू की गई थी। इसके तहत 501 लोकतंत्र सेनानियों व उनकी विधवाओं को मासिक पेंशन दी जा रही है।
आपको बता दें कि पेंशन जो बढ़ाई गई है, वो डबल कर दी गई है। जी हां, पहली जुलाई, 2024 से उनकी मासिक पेंशन 10,000 से बढ़ाकर 20,000 रुपए की गई है। इसके अतिरिक्त, हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में मुफ्त यात्रा तथा वोल्वो बसों में 75% किराया माफ किया गया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का निशुल्क इलाज देने की सुविधा प्रदान की जा रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : बापौली ग्राम पंचायत की शिकायत पर सरकारी कार्य…
लोगों की परेशानी का सबब बना हरियाणा में सही ढंग से कचरा प्रबंधन का न…
अक्सर ऐसा होता है कि देश के युवा पढ़ने लिखने के बाद विदेश में जाकर…
क्या आपने कभी ऐसी शादी देखी है जहाँ दूल्हा घोड़े की जगह हाथी पर बेथ…
अभी तो सर्दियां भी पूरी तरह नहीं आईं लेकिन क्या आपकी त्वचा ने अभी से…
लंबे और घने काले बाल लड़कियों की खूबसूरती होती है। और ऐसे में उनका झड़ना…