होम / Women Kho-Kho World Cup : हरियाणा की बेटी मीनू ने खो-खो विश्व कप में जीता स्वर्ण, गांव में जश्न का माहौल

Women Kho-Kho World Cup : हरियाणा की बेटी मीनू ने खो-खो विश्व कप में जीता स्वर्ण, गांव में जश्न का माहौल

BY: • LAST UPDATED : January 22, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Women Kho-Kho World Cup : हरियाणा के जिला हिसार के उकलाना के बिठमड़ा गांव की बेटी मीनू धरतवाल ने खो-खो विश्व कप में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। मीनू ने अपनी टीम के लिए 8 प्वाइंट हासिल कर जीत सुनिश्चित की, जिससे हरियाणा सहित देशभर में जश्न का माहौल है।

Women Kho-Kho World Cup : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खिलाड़ी को दी बधाई

आपको जानकारी दे दें कि मीनू हरियाणा से खो-खो टीम में शामिल इकलौती खिलाड़ी थीं। उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कहा कि “मीनू ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।”

Faridabad: फरीदाबाद में भी है चमत्कारी कुंड, जहाँ स्नान करने से दूर हो जाते हैं सारे दुख, धुल जाते हैं सभी पाप

कड़ी मेहनत और अनुशासन से मिली सफलता

मीनू डीसीएम स्कूल में अपने कोच राजेश दलाल के मार्गदर्शन में सुबह-शाम अभ्यास करती हैं। कोच राजेश ने बताया, “मीनू बेहद मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी है। उसने कभी भी ग्राउंड की छुट्टी नहीं की। उसकी मेहनत और लगन का परिणाम ही आज सबके सामने है।”

Haryana Cabinet Meeting : सीएम नायब सैनी की कैबिनेट की बैठक कल, बजट सत्र की तिथि पर होगा फैसला, इस याेेजना पर भी लग सकती है मुहर

पांचवीं कक्षा से शुरू हुआ खेलों का सफर

3 बहनों में सबसे छोटी मीनू ने 5वीं कक्षा से खो-खो खेलना शुरू किया था। मीनू ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने गांव और पूरे राज्य में खुशी की लहर है। मीनू की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि हरियाणा की बेटियां किसी से कम नहीं हैं। उनकी सफलता अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है और प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने का प्रतीक भी।

Saif Ali Khan Health Update : पत्नी करीना बोली- सैफ पर कई वार किए गए थे, पर अब हालत में सुधार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT