होम / CM Nayab Saini: अब मुफ्त में महाकुंभ के दर्शन करेगी हरियाणवी जनता, नायब सरकार उठाएगी सारा खर्चा, CM सैनी ने किया ऐलान

CM Nayab Saini: अब मुफ्त में महाकुंभ के दर्शन करेगी हरियाणवी जनता, नायब सरकार उठाएगी सारा खर्चा, CM सैनी ने किया ऐलान

BY: • LAST UPDATED : January 17, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: जैसा की आप सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ। और इस मेले की पूरे विश्व में अलग ही धूम देखने को मिल रही है। वहीँ हर किसी के मन में केवल एक ही आस्था है कि वो महाकुंभ जाकर शाही स्नान करें। वहीँ इस बीच अब हरियाणा सरकार ने हरियाणा की जनता को बड़ी खुशखबरी दे दी है। दरअसल, हरियाणा सरकार अब अपने खर्चे पर प्रदेश के लोगों को महाकुंभ लेकर जाएगी। जी हाँ, इस बात का ऐलान खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया है।

  • CM सैनी ने की घोषणा
  • बुजुर्ग जा सकेंगे महाकुंभ

Guhla News: 25 बार call करने के बाद भी SP ने नहीं दिया कोई जवाब, भड़के विधायक देवेंद्र हंस, कर डाली शिकायत

CM सैनी ने की घोषणा

दरअसल, सीएम नायब सिंह सैनी ने यह ऐलान वीरवार को वर्तमान सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों की समीक्षा बैठक के दौरान किया है। वहीँ इस सुविधा का लाभ 60 साल से ऊपर के लोगों को ही मिलेगा। जी हाँ, सैनी सरकार खुद के खर्चे पर बुजुर्गों को महाकुंभ के दर्शन कराएगी। वहीँ इस योजना के अनुसार हर जिले से पात्र बुजुर्गों को आस्था की डुबकी लगाने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी भी सात फरवरी को महाकुंभ जा रहे हैं।

Haryana Weather Update: हरियाणा में छाया घना कोहरा, ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, IMD ने जारी किया अलर्ट

बुजुर्ग जा सकेंगे महाकुंभ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत राज्य सरकार 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा की व्यवस्था करती है। पिछले साल इस योजना के तहत लोगों को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया गया था। अब इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए बुजुर्गों को माता वैष्णो देवी, शिरडी और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ तीर्थ यात्रा भी कराई जाएगी। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत लाभ पाने के लिए आवेदक का राज्य का निवासी होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदक की पारिवारिक आय सालाना 1,80,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Sirsa Narcotic Pills : सीआईए पुलिस ने मकान में की रेड, जानिए इतनी हजार नशीली गोलियों का जखीरा हुआ बरामद

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT