प्रदेश की बड़ी खबरें

Panipat Police का अमानवीय चेहरा..ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर पीटा, बोले – ‘मारे नहीं तो क्या आरती उतारें’ आखिर क्या है मामला 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Police : पानीपत जिले में एक बार फिर पुलिस का बेरहम और अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया है। पानीपत में 3 पुलिसकर्मियों ने एक अधेड़ ट्रक ड्राइवर को बीच सड़क पर पीटा। वह रोता रहा और रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन वर्दीधारी पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और उसे जितना पीट सकते थे, पीटा।

पुलिसकर्मियों ने उसे मां-बहन से जुड़ी गंदी-गंदी गालियां दीं। इन सबके बीच अन्य ड्राइवर वीडियो बनाते रहे। पुलिस ने उसे हवालात में बंद करने की धमकी भी दी। किसी तरह चालक पुलिस से गुहार लगाकर उनसे छूटा। इसके बाद उसने ट्रक यूनियन से संपर्क किया। पानीपत एसपी और संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Panipat Police : ड्राइवर के सिर में दर्द हो रहा था, इसी के चलते वे चाय पीने रुके थे

जानकारी के मुताबिक मामला 31 जनवरी की देर रात का है। जहां जीटी रोड पर टोल प्लाजा के समीप एक ढाबे के बाहर सड़क पर एक ट्रक आकर रूका। दरअसल, ड्राइवर के सिर में दर्द हो रहा था, इसी के चलते वे चाय पीने रुके थे। ट्रक क्लीनर उतरकर चाय लेने चला गया। इसी दौरान यहां डायल 112 पुलिस की गाड़ी पहुंची, जिसमें से तीन पुलिसकर्मी नीचे उतरे। उन्होंने ट्रक ड्राइवर को नीचे उतारा और उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी।

डंडों, थप्पड़ व लात-घुसों से पिटाई शुरू कर दी

पुलिस वाले उससे सड़क पर ट्रक रोकने की एवज में बदसलूकी कर रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसकी डंडों, थप्पड़ व लात-घुसों से पिटाई शुरू कर दी। उसके ट्रक को इंपाउंड करने की धमकियां दी। यहां तक कि उसका हैवी चालान भी करने को कहा। पुलिसकर्मी ड्राइवर को इस कद्र प्रताड़ित कर रहे थे कि ड्राइवर ने दुखी मन से कहा कि वह यही पर सुसाइड कर लेगा। लेकिन पुलिस वाले पीटते हुए बोले कि उसे मारे नहीं तो क्या उसकी आरती उतारें।

पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही

आपको बता दें कि ट्रक चालक ने ड्राइवर यूनियन को बुलाकर पुलिस में शिकायत दी है। यूनियन का आरोप है कि पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। यूनियन ने बताया कि पुलिस कर्मियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। पानीपत एसपी बार-बार कर्मियों से अच्छे व्यवहार की गुहार लगा चुके हैं। यूनियन के सदस्यों ने साफ शब्दों में पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो देश के हर राज्य का चक्का जाम हो जाएगा।

Punjab Tehsildar News : रिटायरमेंट से पहले बुरे फंसे पंजाब के तहसीलदार, मात्र चार मिनट में तय की 45 किमी की दूरी, की छह विवादित रजिस्ट्रियां, हुए सस्पेंड

Nuh News : आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस के साथ महिलाओं ने की ऐसी हरकत कि जानकर रह जाएंगे दंग, 5 महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज 

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Vomiting and Diarrhea : अगर आप भी हैं उल्टी और दस्त की चपेट में तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…

2 weeks ago

Govinda Divorce : गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते में खटास?: शादी के 37 साल बाद लेंगे तलाक!

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…

2 weeks ago

Village Chhara Sarpanch Suspends : आखिर क्यों किया गया झज्जर ग्राम पंचायत छारा की सरपंच को निलंबित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…

2 weeks ago