Dallewal’s Hunger Strike : SKM की बैठक का एजेंडा
यह बैठक खनौरी और शंभू बॉर्डर मोर्चा के नेताओं के साथ होगी, जहां किसान नेता इस मार्च को सफल बनाने के लिए विस्तार से रणनीति पर चर्चा करेंगे। अधिक से अधिक किसानों को ट्रैक्टर मार्च में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Haryana Weather Alert : ठंड ने बढ़ाया सितम, 21-22 जनवरी को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार
डल्लेवाल की सेहत पर चिंता
वहीं डल्लेवाल की बिगड़ती हालत ने किसानों और नेताओं में चिंता बढ़ा दी है। अनशन शुरू करते समय उनका वजन 86.95 किलोग्राम था, जो अब घटकर 66.4 किलोग्राम रह गया है। गुरुवार रात उनकी हालत और खराब हो गई, जब उन्हें उल्टियां हुईं और उनका बीपी कम हो गया। उन्हें पानी पिलाकर स्थिर किया गया, लेकिन उनकी स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है।
प्रधानमंत्री को पत्र
SKM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर डल्लेवाल की सेहत पर चिंता व्यक्त की और किसानों की मांगों को स्वीकार करने की अपील की है। अनशन और मार्च के प्रति किसानों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है। SKM नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन केवल किसानों की आवाज़ नहीं, बल्कि उनके अधिकारों की लड़ाई है। 26 जनवरी का ट्रैक्टर मार्च आंदोलन को और मजबूती देने का प्रयास है।