India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal Accident : कैथल के तारांवाली गांव के निकट एक बड़ा हादसा हो जाने का समाचार सामने आया है। जी हां, यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की अकाल मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी नई बुलेट बाइक को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान विक्रम (26) और विकास (20) के रूप में हुई है, जो धौंस गांव के रहने वाले थे।
Kaithal Accident : बहन के घर गांव खरकां जा रहे थे भाई
जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब दोनों भाई अपनी बहन के घर गांव खरकां जा रहे थे। जब वे गांव तारांवाली के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम ने तीन दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
गुहला थाना एसएचओ रामपाल ने बताया कि विक्रम के जीजा प्रेम सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Chhattisgarh Naxal Encounter : गरियाबंद में 15 नक्सली हुए ढेर, 1 करोड़ का ईनामी जयराम भी मारा गया