होम / Kaithal Youth Died in Belarus : युवक की बेलारूस में मौत, इन पर लगे आरोप

Kaithal Youth Died in Belarus : युवक की बेलारूस में मौत, इन पर लगे आरोप

• LAST UPDATED : August 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal Youth Died in Belarus :  कैथल के एक युवक की  बेलारूस में मौत हो जाने का समाचार सामने आया है। परिजनों ने इस मामले में करनाल के गांव औंगद के सरपंच और अन्य लोगों के खिलाफ मर्डर और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक कैथल बंदराणा निवासी वेदप्रकाश ने बताया कि वह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहते था, जिसके लिए उन्होंने गांव के सरपंच सियाराम, सतपाल और अंकित राणा से मुलाकात की। इन तीनों ने मिलकर विशाल को जर्मनी भेजने का वादा किया और इसके लिए 7.5 लाख रुपए भी ले लिए।

घर गिरवी रख भेजा विदेश

वेदप्रकाश और उनके भाई ने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने बेटे को विदेश भेजने के लिए भारी कर्ज लिया और घर गिरवी रखा था। 16 फरवरी को वह मोस्को पहुंचा और 17 जुलाई को मोस्को से जर्मनी के लिए जाना था, लेकिन मिंस्क सिटी बेलरारूस में उसकी मौत हो गई। मौत कैसे हुई इसके बारे में कुछ भी नहीं पता चल रहा है और न ही एजेंट कुछ बता रहा है।

वेदप्रकाश ने आरोप लगाया कि औंगद गांव के सरपंच सियाराम, सतपाल, और अंकित राणा ने उनके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की और उसकी हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत दी है। जिसमें इन तीनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

Haryana News: नारनौंद में युवक की दर्दनाक हत्या, घर से बाहर बुलाकर पीटकर मार डाला

Yamunanagar Crime News : प्लाईवुड व्यापारी पर चढ़ाई कार, हालत गंभीर

Women Murder Case: हत्या मामले में आरोपी को उम्रकैद की सजा, घर में घुसकर की थी हत्या

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox