होम / Karnal Road Accident : ट्राले ने पिकअप का टायर बदल रहे 2 लोगों को कुचला

Karnal Road Accident : ट्राले ने पिकअप का टायर बदल रहे 2 लोगों को कुचला

• LAST UPDATED : June 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Road Accident : प्रदेश के जिला करनाल में एक सड़क हादसा हो जाने की सूचना सामने आई है। इस हादसे ने 2 लोगों की जिंदगी को लील लिया। जी हां, यहां करनाल के नीलोखेड़ी के तरावड़ी जीटी रोड के निकट उस समय हादसा हुआ, जब पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे चालक व क्लीनर को एक तेज रफ्तार ट्राला चालक ने कुचल दिया।

Karnal Road Accident : ट्राला चालक ट्राला छोड़कर माैके से फरार

हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि ट्राले में लोहे की रॉड लदी हुई थी। हादसा होते ही ट्राला चालक ट्राले को छोड़कर वहां से फरार हो गया। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।पिकअप गाड़ी व ट्राले को कब्जे में लेकर पुलिस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी ड्राइवर अभी फरार चल रहा है।

क्षत-विक्षत अवस्था में मिले शव

तरावड़ी पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें हादसे की सूचना मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाए। उन्होंने बताया कि हादसा काफी भयानक था क्योंकी शवों की हालत काफी क्षत-विक्षत थी।

यह भी पढ़ें : Hema Sharma on Voter List : फोटोयुक्त मतदाता सूची का सत्यापन कार्य तत्परता से करें : हेमा शर्मा

यह भी पढ़ें : Haryana Monsoon : प्रदेश में कल से भारी बारिश के आसार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox