_Aatish Marlena
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana BJP: हाल ही में दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार पर यमुना को जहरीला करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते दिल्ली ओर हरियाणा के बीच आपसी विवाद छिड़ गया है। इसे में हाल ही में दिल्ली सरकार को cm सैनी और अनिल विज ने कड़ाके का जवाब दिया है। केवल इतना ही नहीं बल्कि अब हरियाणा बीजेपी ने सोशल मीडिया X अकाउंट के माध्यम से भी दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी के दिए गए बयान पर जबरदस्त तंज कसा है। जिसे जानकर शायद ही आप अपनी हंसी रोक पाएं। आइए जान लेते हैं कि हरियाणा बीजेपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से क्या कहा?
दरअसल हरियाणा बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा कहा गया है कि केजरीवाल तो कपटी कालनेमि है ही, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना एक ऐसी डॉक्टर है, जिसके पास कोई दांत का दर्द लेकर जाए तो उसके आंखों में जलने वाली दवाई डाल देती है। इसके अलावा कहा गया कि अब वो व्यक्ति अपनी दांत का दर्द भूल कर पहले आंखों के दर्द से चिल्लाने लगता है। दिल्ली की जनता के साथ भी पिछले 11 सालों से ये आप-दा वाले यही काम कर रहे हैं। दरअसल ये लोग दिल्ली वालों को मुंह दिखाने लायक नहीं हैं, क्योंकि 2020 के घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ।
इसके अलावा सोशल मीडिया द्वारा कहा गया कि यमुना की हालत तो इन्होंने और भी बदतर कर दी है। दिल्ली की जनता यमुना के विषैले पानी को लेकर इनसे सवाल पूछ रही है, इसलिए अब ये हरियाणा वासियों पर अपनी नाकामी थोप कर बचाना चाहते हैं। लेकिन 5 फरवरी को दिल्ली की जनता आप-दा मुक्त हो जाएगी और कालनेमि से सदा के लिए छुटकारा प्राप्त कर लेगी।
हरियाणा से प्रयागराज में महाकुंभ तक जारी रहेगी बस सेवा, श्रद्धालु यात्रियों को मिल रहा…
नगर निकाय चुनाव पद के लिए नहीं अपितु विकास और लोगों के सपनों को साकार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Or Murder : पानीपत के गांव निम्बरी में एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Pal Gurjar : इन दिनों हरियाणा में निकाय चुनाव…
24 फरवरी को रोहतक में सीएम नायब सैनी बीजेपी के शहरी निकाय को लेकर संकल्प…
आर्य समाज की बैठक में लिया निर्णय, यज्ञ करवाने वाले परिवार को 1100 रुपये से…