होम / Panipat News : गाड़ी से कुचलकर कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, पूछताछ में आरोपी ने बताई हत्या की बड़ी वजह

Panipat News : गाड़ी से कुचलकर कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, पूछताछ में आरोपी ने बताई हत्या की बड़ी वजह

BY: • LAST UPDATED : February 4, 2025

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र में युवक की इको गाड़ी से कुचलकर हत्या करने मामले में आरोपी को सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर काबड़ी बाईपास से काबू किया। आरोपी की पहचान दलबीर निवासी अर्जुन नगर के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में सुखदेव पुत्र अनिल निवासी कुलदीप नगर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह मजदूरी करता है। वे चार भाई बहन है।

Panipat News : 21 जनवरी को कन्हैया ने सीने में दर्द होने की बात बताई

सबसे बड़ा भाई कन्हैया उर्फ बकरा (30) फैक्टरी में काम करता था। जो कभी कभी ज्यादा शराब पी लेता था। 20 जनवरी की रात करीब 11 बजे उन्हे पता लगा कि कन्हैया बदहवास हालत में हवा सिंह फैक्टरी के सामने पड़ा है। वह अपने पिता के साथ मौके पर पहुंचा। उन्हें लगा कन्हैया ने ज्यादा शराब पी ली है वह उठाकर उसको घर ले गए। इसके बाद 21 जनवरी को कन्हैया ने सीने में दर्द होने की बात बताई। उसने घर में रखी दर्द की दवा उसको दे दी। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे कन्हैया को अस्पताल ले जाने के लिए उठाने लगे तो वह बदहवास हो गया। नब्ज चेक की तो उसकी मौत हो चुकी थी। हमने उसकी प्राकृतिक मौत समझ कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।

तीनों अपनी इको गाड़ी में बैठकर घर की तरफ चल दिए

24 जनवरी को अमित पुत्र ज्ञान निवासी गढ़ी सिकंदरपुर ने हमे घर आकर बताया कि कन्हैया उर्फ बकरा की हत्या हुई है। अमित ने उनको बताया 20 जनवरी को वह और कन्हैया उर्फ बकरा कुलदीप नगर के ही रहने वाले दलबीर पुत्र महाबीर, शिव कुमार उर्फ वीरा पुत्र प्रमाल एक साथ बैठकर शराब पी रहें थे। शराब पीने के दौरान दलबीर व कन्हैया की कहासुनी हो गई थी। हमने शिव कुमार को वही छोड़ दिया था और हम तीनों अपनी इको गाड़ी में बैठकर घर की तरफ चल दिए।

इको गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाते हुए कन्हैया को टक्कर मार दी

विशाल फैक्टरी के पास पहुंचे तो पेशाब करने के लिए गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद तीनों गाड़ी से नीचे उतर गए। वह बाथरूम करने लगा इसी बीच दलबीर फिर से कन्हैया उर्फ बकरा के साथ मारपीट करने लगा। उसने बीच बचाव करवा दिया। इसके बाद कन्हैया पैदल घर की और जाने लगा। कन्हैया लड़खड़ाते हुए घर की तरफ जा रहा था। तभी दलबीर ने अपनी इको गाड़ी को तेज रफ्तार से चलाते हुए कन्हैया को टक्कर मार दी। दलबीर कन्हैया को गाड़ी से कुचलकर फरार हो गया। कन्हैया उर्फ बकरा की हत्या दलबीर ने की है। थाना पुराना औद्योगिक में सुखदेव की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

उसकी काफी सालों से कन्हैया के साथ दोस्ती थी

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दलबीर ने कन्हैया उर्फ बकरा की अपनी इक्को गाड़ी से कुचलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसकी काफी सालों से कन्हैया के साथ दोस्ती थी। उनके घर पर भी कन्हैया का आना जाना था। उसे यह शक था कि उसकी पत्नी का कन्हैया उर्फ बकरा के साथ अफेयर है। इसी शक में वह कन्हैया से रंजिश रखने लगा और उसे मारने की ताक में रहता था। 20 जनवरी को वह कन्हैया, अमित व शिव कुमार काबड़ी रोड के नजदीक केंदु वाली गली में शराब पी रहे थे।

मारपीट की और इको गाड़ी से कुचलकर फरार हो गया

इसी दौरान फोन पर पत्नी का फोन आया। वह पत्नी से बात कर रहा था तभी कन्हैया उर्फ बकरा ने उससे फोन ले लिया और पत्नी के साथ गाली गलौच की। शराब पीने के बाद वहा से घर लोटते समय उसने रंजिशन कन्हैया के साथ मारपीट की और इको गाड़ी से कुचलकर फरार हो गया था। बाद में कन्हैया की मौत हो गई थी। प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयुक्त इको गाड़ी बरामद करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Delhi Assembly Elections : हरियाणा में एक दिन का सवेतन अवकाश घोषित, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा सरकार ने लिया फैसला

Shri Shri Ravi Shankar पहुंचे महाकुम्भ, वसंत पंचमी पर लगाई संगम में डुबकी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की मुलाकात 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Minister Shyam Singh Rana : हरियाणा के गन्नौर में बन रही है दुनिया की सबसे बड़ी मंडी, रेल का भी होगा प्रबंधन, तो हेलीकॉप्टर भी उतरेगा
Panipat News : 14 साल की जिया ने Pencak Silat प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड, फुले नहीं समा रहा परिवार, फ्रूट की रेहड़ी लगाते हैं पिता
Hisar Cyber Fraud : ठगों के जाल में फंसी फिजियोथेरेपिस्ट, इंस्टाग्राम पर आकर्षक विज्ञापन देख किया इन्वेस्टमेंट, फिर जो हुआ, उड़ गए होश  
Electricity Bills Recovery : हरियाणा के इस जिले में बिजली बिलों की रिकवरी व कनेक्शन काटने की मुहीम ने पकड़ी रफ्तार, करोड़ों की रिकवरी, जानें कितने कटे कनेक्शन 
Nuh Accident : तेज रफ़्तार कार ने स्कूटी सवार महिला टीचर को मारी टक्कर, मौके पर मौत, चार महीने पहले ही टीजीटी साइंस हुई थी सिलेक्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT