होम / Kumari Selja Interview : आखिर भाजपा की 10 वर्ष तक संवेदनशीलता कहां थी : कुमारी सैलजा

Kumari Selja Interview : आखिर भाजपा की 10 वर्ष तक संवेदनशीलता कहां थी : कुमारी सैलजा

• LAST UPDATED : August 10, 2024
  • कुमारी सैलजा का संदेश यात्रा के दौरान पहला इंटरव्यू

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Kumari Selja : हरियाणा में कुमारी सैलजा की संदेश यात्रा के दौरान पहला इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर निशाना साथा और कहा कि चुनावों के दौरान ही वह जनता को लॉलीपॉप पकड़ाती है। आखिर 10 साल तक संवेदनशीलता कहां थी।

Kumari Selja Interview : महिलाएं, गरीब वर्ग आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी सरपंच के हितों की अनदेखी

प्रदेश सरकार ने किसान महिलाएं, गरीब वर्ग आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी सरपंच किसी के लिए कुछ नहीं किया बल्कि सरपंचों पर तो लाठियां भी बरसाईं। भाजपा की कमजोरी अब साफ नजर आ रही है।

वहीं कहा कि हमें हरियाणा के लोगों पर पूर्ण विश्वास है क्योंकि लोगों ने भाजपा की असलियत देख ली है। हर रोज अखबार, टीवी, सोशल मीडिया खोलिए इस समय हरियाणा सरकार की खोखली नई योजना नजर आती है।

भाजपा ने सभी को सड़कों पर लाकर खड़ा किया

भाजपा ने सबको सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। लोकसभा में लोगों ने इनको आईना दिखाया है। बीजेपी ने कभी भी नहीं सोचा था कि हरियाणा में अकेले दम पर सरकार बनाएंगे, लेकिन इन्होंने कुछ नहीं किया अब चुनावों में भाजपा लोगों की आंखों में धूल नहीं झोंक सकती। 10 साल में प्रदेश में मिस मैनेजमेंट कुशासन रहा है।

Congress Factionalism

 

फरीदाबाद और गुरुग्राम को लेकर लोकसभा में वायरल स्पीच के बारे में खुलकर बोली सैलजा

बीजेपी सरकार की आदत हमेशा ही नफरत की रही है। सैलजा ने कहा कि एक योजना का जवाहरलाल नेहरू और राजीव आवास योजना नाम था अब स्मार्ट सिटी नाम रख लिया। फरीदाबाद की बदहाली हो चुकी है। जगह जगह कचरे के‌ ढेर हैं। सेक्टर रोड नाले बन जाते हैं। वहीं गुरुग्राम मिलेनियम सिटी में बदहाली है। स्मार्ट सिटी के नाम पर अर्बन स्लम बना दिया है। हरियाणा में भाजपा अपनी हार मानकर बैठ गई है। तीन-तीन मंत्री हरियाणा से बनाए हैं लेकिन बजट में कुछ नहीं दिया।

हम बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे

जमीन पर काम और कार्यकर्ताओं को समझाना होता है, क्योंकि असली काम जमीन पर कार्यकर्ता करते हैं। तभी जीत मिलेगी। हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत आएगा। हरियाणा में लोगों का मूड कांग्रेस की ओर है और हम बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे मजबूती से हरियाणा में खड़े हैं।

लोकसभा में कांग्रेस को मिले दलित वोटों पर यह कहा

यह सच है हरियाणा में लोकसभा चुनावों में दलितों ने वोट दिया है।हरियाणा में 70 प्रतिशत से ज्यादा दलितों का वोट कांग्रेस को मिला है।

दलित और obc मुद्दे पर सैलजा : राहुल गांधी ने मुद्दा उठाया है कि ओबीसी का भला करना है तो जनगणना क्यों नहीं करवाते। राहुल गांधी चाहते हैं कि देश में ओबीसी का पता चले, लेकिन उसे मुद्दे को पीछे करके यह लोग राहुल गांधी पर हमला करते हैं।

वहीं सैलजा की यात्रा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के पोस्टर शामिल नकरने के मुद्दे पर पहली बार सैलजा बोली। उन्होंने कहा कि वोटर अपनी मर्जी से पोस्टर में ऐसा कर देते हैं जब उनसे इस बारे में कहा गया कि ऐसा मत करो तो उन्होंने मान लिया।

विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा…

विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा तो है लेकिन पार्टी तय करेगी क्या करना है। उकलाना मेरा गांव मेरा घर है पूरा हरियाणा मेरा घर है, जहां से लोग कहेंगे पार्टी कहेगी मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।

राहुल गांधी ने मीटिंग में अनुशासन का क्या पाठ पढ़ाया इस पर बोली सैलजा

चुनावी राज्य है जब चुनाव नजदीक आता है तो हाई कमान भी कहता है कि मीडिया में जब जाओ तो कोई ऐसी बात न करो जिससे चुनाव पर असर पड़े, यह भी कहा गया है आगे मिलकर चलना है। बात अनुशासन या अनुशासनहीनता की नहीं है, बात यह है कि आला कमान जो कहती है तो उस पर सबको अमल करना चाहिए।

हुड्डा की बेटी की शादी जब सैलजा की कोठी पर हुई

हुड्डा की बेटी की शादी मेरी कोठी तीन सुनहरी बाग पर हुई थी। शादी मैं ही होस्ट थी। वहीं राज्यसभा और प्रदेश अध्यक्ष के दौरान दूरियों को लेकर सैलजा ने कहा अभी चुनाव आ रहा है फिर कभी देखेंगे इन बातों को।

राज्यसभा या प्रदेश अध्यक्ष से हटाने के सवाल पर सैलजा ने कहा कि अब ज्यादा क्या कहना यह आला कमान के फैसले होते हैं, अब हम चुनाव में जा रहे हैं सारी बातें मीडिया के सामने नहीं होती और हमें तो वैसे भी कहा गया है कि मीडिया के सामने ऐसी बातें नहीं करनी।

बीजेपी की आपसी लड़ाई पर सैलजा

भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं है। आधे से ज्यादा लोग तो हमारे कांग्रेस से गए हैं। वहां पर उनके साथ क्या हो रहा है सबको पता। 10 साल में भाजपा के चाहे mla हों, चाहे मंत्री हों, कई बार सार्वजनिक रूप से रोने लगते थे कि उनके कहने से कुछ नहीं होता। विधायक, मंत्री, कैबिनेट मंत्री सब दुखी रहे हैं कि अफसर नहीं सुनते। इन लोगों के आपसी मनमुटाव से लोगों का नुकसान होता था।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह के अंतर पर बोली

सैनी साहब को क्या बोलें वह तो अभी ही बने हैं। मुझे लगता है कि सैनी साहब को दिल्ली से ही चलने का प्रयास किया जा रहा है। साफ दिखता है पूर्व मुख्यमंत्री हो या कोई और, सीएम साहब को तो कोई और ही चला रहा है।

SRK – SRB मुद्दा

किरण चौधरी का मुद्दा क्लोज चैप्टर है क्या आपने रोकने का प्रयास नहीं किया। इस सवाल पर सैलजा ने कहा कि अब छोड़ दीजिए। अब उस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी।

BSP- INLD गठबंधन पर : बहुजन समाज पार्टी और जननायक जनता पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल अब spent force हो चुकी है। बीएसपी का आधार भी खत्म हो चुका है वहीं जेजेपी ने खुद अपने आप को खत्म किया है। अब हरियाणा में लोग अगली सरकार कांग्रेस की ही बनाने के मूड में हैं।

यह भी पढ़ें : Manu-Sarabjot met CM : मुख्यमंत्री से ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने की मुलाकात

यह भी पढ़ें :Deepender Singh Hooda Attacks BJP : बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार और नशे की भेंट चढ़ा दिया : दीपेन्द्र हुड्डा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox