HTML tutorial
होम / Kurukshetra Crime News : संदिग्ध हालात में होमगार्ड जवान की मौत

Kurukshetra Crime News : संदिग्ध हालात में होमगार्ड जवान की मौत

• LAST UPDATED : September 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra Crime News : हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र के शास्त्री नगर में संदिग्ध हालात में होमगार्ड के एक जवान की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जवान का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला। मृतक की शिनाख्त नरेश कुमार (33) निवासी शास्त्री नगर के रूप में हुई। घटना रात 9.30 बजे की बताई जा रही है। सुबह मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पत्नी पर उसकी हत्या कराने के आरोप लगाए हैं। पाली ने बताया कि उसके चचेरे भाई नरेश की ड्यूटी थाना केयूके में लगी हुई थी।

Kurukshetra Crime News : पत्नी और अन्य पर हत्या का आरोप

शाम को वह अपनी ड्यूटी खत्म करके घर वापस घर आया था और रात को वह अपने कमरे में बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान उसके पास बाहरी मोहल्ले के 3 युवक आए, जिन्होंने रिंकू के साथ बैठकर शराब पी। उनके जाने के बाद रिंकू की पत्नी ने उसकी मौत की सूचना उसके बड़े भाई को दी। पाली ने आरोप लगाया कि रिंकू की पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं था। उसने ही उक्त युवकों के साथ मिलकर रिंकू की हत्या कर दी और बाद में शव को फंदे पर लटका दिया ताकि इसे आत्महत्या दिखाई जा सके।

उनके और पुलिस के आने से पहले ही रिंकू की पत्नी ने अकेले ही शव नीचे उतार दिया। थाना कृष्णा गेट में तैनात जांच अधिकारी एसआई सुभाष ने बताया कि पुलिस को युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Haryana Roadways : विधानसभा चुनाव के बीच रोडवेज का सफर महंगा

Haryana Assembly Election: कांग्रेस लिस्ट में नहीं आया नाम फिर भी भर दिया नामांकन, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रिश्तेदार करण सिंह दलाल ने किया काम

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox