HTML tutorial
होम / Liquor Smuggling Gang Busted : ड्रोन से रैकी कर गुरुग्राम पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

Liquor Smuggling Gang Busted : ड्रोन से रैकी कर गुरुग्राम पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

• LAST UPDATED : June 12, 2024
  • प्रदेश में पहली बार ड्रॉन से की गई रैकी

  • नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 1600 लीटर लाहन तथा 50 लीटर कच्ची शराब बरामद

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Liquor Smuggling Gang Busted : हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ड्रोन के माध्यम से रैकी करते हुए कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया।

गुरुग्राम पुलिस ने ड्रोन की मदद से पहाड़ियों पर अवैध रूप से तैयार की जा रही कच्ची शराब बनाने की भट्ठी को ढूंढ निकाला और रेड करते हुए इसमें संलिप्त 6 आरोपियों तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा मौके से 1600 लीटर लाहन तथा करीब 50 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई।

रिठौज गांव की पहाड़ियों में बनाई जा रही थी अवैध शराब

इसके लिए पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने गुरूग्राम टीम को बधाई दी। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आज सहायक पुलिस आयुक्त सोहना, विपिन अहलावत के नेतृत्व में निरीक्षक महेन्द्र सिंह, प्रबन्धक थाना भौंडसी व उप-निरीक्षक अंकित, इन्चार्ज पुलिस चैकी मारुति कुंज (भोंडसी), गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने ड्रोन से रैकी के दौरान पाया कि रिठौज गांव की पहाड़ियों में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने की एक भठ्ठी लगाई हुई है, जिसके बाद पुलिस टीम गठित की गई तथा शराब की भट्ठी पर रेड की गई।

पुलिस टीम द्वारा ड्रोन की सहायता से रैकी करके रेड करने के दौरान घटनास्थल से कच्ची शराब बनाने वाले 6 आरोपियों तथा एक नाबालिग को काबू करने में सफलता हासिल की गई।

मौके से यह सामान किया बरामद

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों द्वारा तैयार की गई करीब 50 लीटर कच्ची शराब, 8 अलग-अलग ड्रमों में कुल 1600 लीटर लाहन, 2 ड्रम (लोहा), 08 खाली ड्रम (प्लास्टिक), 3 प्लास्टिक कैन, 3 प्लास्टिक कैन (भरी हुई), 1 कस्सी, 1 कुल्हाड़ी, 1 डांगी, 2 बड़े बर्तन (मिट्टी के), 3 प्लास्टिक की पीपी व 3 एंगल इत्यादि बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें : Doubt on Alliance of Congress and Aap : प्रदेश में कांग्रेस और आप का गठबंधन रहेगा या नहीं, संशय बरकरार

यह भी पढ़ें : Anil Vij Called to Delhi : हरियाणा की राजनीति में उलट-फेर का अंदेशा, अनिल विज को दिल्ली बुलाया गया

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox