HTML tutorial
होम / लाखों की लूट का मामला, CCTV में कैद आरोपी

लाखों की लूट का मामला, CCTV में कैद आरोपी

• LAST UPDATED : March 13, 2021

फरीदाबाद/राजेंद्र दहिया

बल्लभगढ़ में बीते दिनों करीब 5 लाख की लूट का मामला सामने आया था, लूट की वारदात के बाद आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए थे, शायद अपराधियों को यह नहीं मालूम था कि सीसीटीवी में उनकी तस्वीरें कैद हो जाएंगी,पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा,फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

बता दें सारा मामला बल्लभगढ़ का है जहां 4 लाख 82 हज़ार की लूट के मामले में पुलिस ने दावा किया है, कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सारा लूट का खेल बीते दिन बालाजी पब्लिक स्कूल का एक कर्मचारी से हुआ, बैंक से करीब 4 लाख 82000 रुपए की रकम निकाल कर गाड़ी से स्कूल की तरफ जा रहा था, लेकिन बीच में ही बाइक सवार लुटेरों ने गाड़ी को रोककर कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डाली और पैसों से भरा बैग छीन लिया, और मौके से फरार हो गए स्कूल के कर्मचारी बलवान सिंह ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में पैसे रखकर स्कूल की तरफ जा रहा था, कि तभी बाइक सवार लुटेरों ने गाड़ी रुकवा कर उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी और पैसे लेकर मौके से फरार हो गए इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

वहीं थाना आदर्श नगर SHO संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, और उनके पास सीसीटीवी फुटेज भी आई है जिसकी जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, इसको लेकर टीम भी पुलिस ने बनाई है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox