प्रदेश की बड़ी खबरें

Gurgaon Assembly Seat पर दावेदारी के लिए कई भाजपा नेता कतार में

  • कोई दे रहा पार्टी आलाकमान को चुनौती तो किसी ने बताया खुद पर मंत्री का हाथ
  • वर्तमान विधायक पर जनसभा में भाजपा नेता ने कसा तंज
  • टिकट बंटवारे से पहले भाजपा नेता दिखा रहे पार्टी आलाकमान को कड़े तेवर

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurgaon Assembly Seat : इन दिनों शहर में गुरुग्राम विधानसभा सीट पर टिकट को लेकर नेताओं की बाढ़ आई हुई है। पूरे शहर में भाजपा नेताओं द्वारा होर्डिंग लगाकर गुरुग्राम विधानसभा सीट पर अपनी प्रबल दावेदारी ठोकी जा रही है। कोई खुले तौर पर पार्टी के साथ बगावत करने को तैयार है तो कोई अंदरखाने अपनी तैयारी करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में कुछ नेताओं द्वारा अपनी जनसभाओं के दौरान इन बगावती सुरों को तेज किया जा रहा है और टिकट पर अपनी दावेदारी प्रबल बताते हुए पार्टी आलाकमान को खुले तौर पर चुनौती भी दी जा रही है। गांव वजीराबाद में आयोजित हुई एक जनसभा के दौरान भाजपा नेता मुकेश शर्मा के सुर भी कुछ बगावती देखने को मिले।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने करना है भाजपा की टिकट का बंटवारा

गांव वजीराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुकेश शर्मा पहलवान द्वारा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की टिकट का बंटवारा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने करना है। राव की लिस्ट में सबसे पहला नाम मेरा है और किसी में हिम्मत नहीं है जो मेरा नाम इस लिस्ट से काट दे। अगर किसी ने काट भी दिया तो भी मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा और फिर भी राव इंद्रजीत सिंह का हाथ मेरे उपर ही रहेगा। उन्होंने पार्टी आला कमान को अपने बगावती तेवर दिखाते हुए दावा किया कि वह गुरुग्राम विधानसभा सीट से चुनाव हर हालत में जीत रहे हैं।

Gurgaon Assembly Seat : मुकेश शर्मा पहलवान गुरुग्राम विस से चुनाव की कर रहे हैं तैयारी

दरअसल, भाजपा नेता मुकेश शर्मा पहलवान गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इसी को लेकर वह विधानसभा क्षेत्र में चुनावी कार्यालय खोलने के साथ ही जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने वजीराबाद गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपने तीखे तेवर दिखाए।

उन्होंने कहा कि 25 साल से वह पार्टी की सेवा कर रहे हैं और प्रदेश में आने वाले सभी राष्ट्रीय नेताओं के स्वागत में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसे में उन्हें पार्टी की टिकट मिलना तय है। ऐसा नहीं है कि इस बार टिकट मिलने के बाद चुनाव जीतना आसान होगा बल्कि टिकट मिलने के बाद भी संघर्ष करना होगा। उन्होंने जनता के बीच दावा किया कि गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने सबसे अधिक कार्य किया है जिसके कारण वह राव इंद्रजीत सिंह के चहेते बने हैं।

विधानसभा सीट से नेताओं की दावेदारी के होर्डिंग से अटा गुरुग्राम

फिल्हाल गुरुग्राम विधानसभा सीट पर हर भाजपा नेता अपनी प्रबल दावेदार बता रहा है। शहर भी नेताओं की गुरुग्राम विधानसभा सीट की दावेदारी के होर्डिंग से अटा पड़ा है। किसी ने खुले तौर पर टिकट न मिलने पर बगावत करने का ऐलान कर दिया है तो कोई अंदरखाने ही अपनी तैयारी तेज कर चुका है। अब देखना यह होगा कि पार्टी की तरफ से किस स्थानीय नेता पर अपना विश्वास दिखाया जाता है या इन सभी नेताओं को दरकिनार कर कोई पैराशूट कैंडिडेट मैदान में उतारा जाता है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

यह भी पढ़ें : Anil Vij’s Statement On Budget : जो बज़ट पेश हुआ है ये वास्तव में विकसित भारत की नींव रखी गई : अनिल विज

यह भी पढ़ें : Government Doctors On Strike : हरियाणा के सरकारी डॉक्टरों ने किया हड़ताल पर जाने का ऐलान

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

20 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

20 hours ago