crime news (1)
India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana News: आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर इंसान किसी न किसी तरीके से मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार के अच्छे पालन पोषण के लिए अधिक से अधिक पैसा कमाने की कोशिशों में लगा हुआ है। लेकिन कई बार यही पैसा कमाने की चाह गलत लोगों के चंगुल में फंसकर लोगों के घर परिवार और जिंदगी तक तबाह कर देती है। कुछ ऐसी ही घटना हरियाणा के कोसली क्षेत्र निवासी मीर सिंह के साथ घटी।
दरअसल, एक दलाल के जाल में फंसकर मीर सिंह पैसा कमाने विदेश तो गया लेकिन वहां उसने न केवल एक दुर्घटना में अपना एक पैर गंवाया बल्कि दलाल उसके लाखों रुपये हड़पने के बाद उसका पासपोर्ट और वीज़ा तक हथियाकर भारत लौट आया और मीर सिंह विदेश में गुमनामी की बदहाल जिंदगी जीने को मजबूर है। वहीं मीर सिंह की बूढ़ी मां और पत्नी की आंखे हर वक्त मीर सिंह के घर वापसी की उम्मीद में टकटकी लगाए हुए हैं लेकिन मीर सिंह द्वारा वायरल वीडियो में भारत सरकार से न्याय की गुहार लगाने के बावजूद परिवार को मीर सिंह के घर वापिस की उम्मीद दूर दूर तक नजर नहीं आ रही।
CM Nayab Saini: हरियाणा मुख्यमंत्री आज दिल्ली दौरे पर, CM सैनी करेंगे यमुना घाट का निरिक्षण
दरअसल हरियाणा में कोसली क्षेत्र के गांव रतनथल निवासी मीर सिंह एक दलाल के माध्यम से 3 नवंबर 2022 को रोजगार के उद्देश्य से 22 लाख लेकर इटली भेजा गया था। कुछ दिन बाद मीर सिंह के दुर्घटना में एक पैर कट जाने की वजह से दलाल यह कहकर उसका पासपोर्ट और वीजा और ठेकेदार से मीर सिंह के इलाज के नाम पर तीस हजार यूरो लेकर यह कहकर भारत लौट आया कि अब तुम यहां काम करने के लिए सक्षम नहीं हो। तब से लेकर अब तक मीर सिंह बगैर पासपोर्ट ही इटली में रह रहा है।
अब उसके पास कोई काम नहीं हैं बल्कि उसके पास रहने का भी कोई ठिकाना नहीं हैं। वही किसी के पास आसरा लेकर अपना समय व्यतीत कर रहा हैं। इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी हैं तभी से घर में पत्नी रीना और उसकी बूढ़ी मां का रो रोकर बुरा हाल हैं।
मीर सिंह की पत्नी रीना हर संभव प्रयास कर चुकी हैं लेकिन इस मुसीबत में उसकी फ़रियाद कोई नहीं सुन रहा हैं। आरोपी रघुनंदन भी उसी गांव का रहने वाला हैं। जब रीना उससे अपने पति को वापस बुलाने की बात करती हैं तो आरोपी रघुनंदन उसे धमकी देता हैं साथ ही यह भी बोलता हैं कि मेरी पहुंच बहुत उपर तक हैं तुम कही भी चले जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। पुलिस अधीक्षक का कहना हैं कि जांच करने के बाद ही कुछ कर पाएंगे ऒर दोषी के खिलाफ उसी अनुसार कार्यवाही की जाएगी। अब देखना होगा ही मीर सिंह कब तक अपने घर वापस लौट पाएगा या फिर उसकी पत्नी और बूढ़ी मां का यह इंतजार कभी ख़त्म नहीं होगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…