HTML tutorial
होम / हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, करनाल पुलिस को मिली सफलता

हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार, करनाल पुलिस को मिली सफलता

• LAST UPDATED : March 18, 2021

करनाल/केसी आर्या

करीब 7 दिन से हत्या के आरोपी फरार चल रहे थे लेकिन बीती रात पुलिस ने इन्हें धर दबोचा मामला पिछले दिन शिवरात्रि का है(7 मार्च) जहां  5 या 6 अज्ञात लोगों ने करनाल गेट के पास तेजधार हथियारों से 3 लोगों पर हमला किया था, जिसमें एक युवक की मौत हो हुई थी और बाकी दो गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, युवक की हत्या के मामले में आरोपियों पर कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, इस संबंध में मृतक दीपक के भाई सुरज के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना शहर करनाल में धारा 302,34,323 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।

बता दें  जांच अधिकारी थाना शहर निरीक्षक संदीप कुमार और उनकी सहयोगी टीम ने विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर बीते दिन 17 मार्च की रात को 3 आरोपियों अर्जुन उर्फ मोगली पुत्र सिंहराम  नवीन पुत्र नेतराम और डेविड पुत्र रमेश सारे करनाल के ही रहने वाले हैं, तीनों को पुराना बस अड्डा करनाल से गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि शिवरात्री वाले दिन उनकी आपस में कहासुनी हो गई जिस कारण विवाद बढ़ता गया और इसी का बदला लेने के लिये आरोपियों ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया, आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, और आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया,जिसके बाद आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी, और वारदात में इस्तेमाल चाकू और अन्य सामान को बरामद किया जायेगा साथ ही फरार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox