होम / Music Artist Rocky Mittal ने रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस कांग्रेस को दिया समर्थन 

Music Artist Rocky Mittal ने रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस कांग्रेस को दिया समर्थन 

• LAST UPDATED : August 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Music Artist Rocky Mittal : हरियाणा भाजपा के पब्लिसिटी पूर्व अध्यक्ष एवं एक और सुधार कमेटी के पूर्व डायरेक्टर मोदी भक्त रॉकी मित्तल ने कांग्रेस में आस्था जताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में कांग्रेस को पूरे हरियाणा में अपना समर्थन देने का ऐलान किया। रॉकी ने एक आयोजन में कांग्रेस की तारीफ मे अपने गीत रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में लॉन्च किया। उनके गीतों पर लोग नाच रहे थे। पत्रकारों से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने रॉकी मित्तल की तारीफ करते हुए कहा कि रॉकी मित्तल ने ब्रांड बीजेपी ब्रांड मोदी बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Music Artist Rocky Mittal : नफरत के बाजार में आखिर में मोहब्बत की जीत होती है

आज उसी ब्रांड बीजेपी की ढोल की पोल खोलने वाले गीतों में दर्द भरे उनके शब्दों ने यह साबित कर दिया नफरत के बाजार में आखिर में मोहब्बत की जीत होती है उनके गीतों में एक-एक शब्द भाजपा की ढोल की पोल खोल रहे हैं। मुझे विश्वास है केवल कैथल ही नहीं पूरे हरियाणा और पूरे देश में जो लोग अंधभक्त का लबादा ओढ़े बैठे हैं और भाजपा के माया जाल में फंसे हैं उन सबको आजाद करवाने का यह काम करेगा मुझे लगता है इनका यह बहुत बड़ा योगदान है प्रदेश और देश के लिए।

सुरजेवाला कैथल की डिमांड

पत्रकारों से बात करते हुए रॉकी मित्तल ने कहा कि मैंने रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में अपना समर्थन दिया है और रणदीप सुरजेवाला के ऊपर एक गाना भी बनाया है ” सुरजेवाला कैथल की डिमांड है काम करण में सुरजेवाला भाइयों एक ब्रांड है और राहुल गांधी से माफी मांगते हुए एक गाना बनाया है।

मुझे माफ करना राहुल मेरे भाई नफरत मैंने फैलाई, पत्रकारों ने पूछा आप तो मोदी भक्त थे तो अब क्या हुआ इस पर अपनी  प्रतिक्रिया देते हुए रोकी मित्तल ने कहा कि जब देश को मोदी जी की जरूरत थी तब मैंने उनके लिए गीत गाए आज हरियाणा को कांग्रेस की जरूरत है तो उनके लिए गीत गा रहा हूं मैं एक कलाकार हूं।

मेरा पूरे हरियाणा में कांग्रेस को पूरा समर्थन : रॉकी

मैं कांग्रेस को अपना खुलकर समर्थन दिया है और जहां भी पार्टी मेरी ड्यूटी ले जाएंगे वह कार्य में करूंगा। उन्होंने बताया कि मेरे पास भाजपा में पब्लिसिटी का अध्यक्ष और एक और सुधार प्रोजेक्ट का मैं डायरेक्टर था, एक बार मैंने महिलाओं को छेड़खानी के खिलाफ और नशे के खिलाफ आवाज बताइए आवाज उठाई थी तो मुझे रोक दिया गया था इसी बात कि मेरी नाराजगी थी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में कुछ काम नहीं कर रही है जब मेरा प्रदेश ही नहीं बचेगा मेरा शहर ही नहीं बचेगा मेरे गांव ही नहीं बचेंगे तो फिर ऐसी सरकार का क्या फायदा है और मैं जातिवाद के खिलाफ हूं इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी छोड़ दिया है, इसलिए मेरा पूरे हरियाणा में कांग्रेस को पूरा समर्थन।

Dalit Samman Swabhiman Ceremony : बीजेपी के चुनावी मेनिफेस्टों में होगी नई पेंशन स्कीम

Haryana Assembly Polls 2024 : भाजपा ने की चुनाव की तारीख बदलने की अपील

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox