होम / DAP fertilizer Crises : प्रदेश के इस जिले में खाद को लेकर नेशनल हाईवे 9 जाम, ये बोले किसान…

DAP fertilizer Crises : प्रदेश के इस जिले में खाद को लेकर नेशनल हाईवे 9 जाम, ये बोले किसान…

• LAST UPDATED : November 12, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), DAP fertilizer Crises : सिरसा किसानों ने डीएपी खाद की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 9 जाम किया। किसानों ने सरकार और कृषि विभाग से खाद नहीं उपलब्ध करवाने का आरोप लगाया। रोड जाम से आमजन को काफी परेशानी हुई क्योंकि घंटों तक जाम में वाहन फंसे रहे। जाम की सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। इस दौरान डीएसपी और किसानों के बीच जमकर बहस हुई। किसानों ने सरकार से जल्द से जल्द DAP खाद उपलब्ध करवाने की मांग की। किसानों को जल्द खाद मुहैया करवाने का आश्वासन दिया।

DAP fertilizer Crises : सरकार के दावे हवा हवाई

हरियाणा सरकार भले ही किसानों को DAP खाद उपलब्ध करवाने का दावा कर रही हो, लेकिन सिरसा में किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। पिछले दिनों भी किसानों ने DAP खाद की कमी को लेकर NH 9 पर सिरसा डबवाली रोड पर जाम लगाया दिया था, जिसके बाद किसानों को जल्द से जल्द DAP खाद उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन उसके बाद आज एक बार फिर से किसानों ने DAP की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया जिससे काफी वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे।

Haryana News : प्रदेश के आठ जिलों के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, गेहूं की बुआई पर मिलेगा अनुदान

जाम के कारण आमजन रहा परेशान

रोड जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रोड जाम की सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने में अधिकारी जुटे रहे, लेकिन किसानों ने अधिकारियों की एक नहीं सुनी। किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करवाती तब तक रोड जाम जारी रहेगा। कई घंटों तक जाम रहने के बाद अधिकारियों द्वारा जल्द DAP खाद मुहैया करवाने के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोल दिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

ये बोले किसान

किसान राजीव कुमार और रामनाथ कुमार हरचरण सिंह ने बताया कि गेहूं की बिजाई का सीजन चल रहा है और किसानों को सबसे ज्यादा जरूरत इस समय खाद की है लेकिन खाद किसानों को खाद ही उपलब्ध नहीं हो रही, बल्कि उसका स्टॉक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परेशान होकर किसानों ने आज रोड जाम किया है।

Sweets Samples : मिठाइयां कर चुके हजम, पर अभी तक नहीं आई सैम्पलों की जांच रिपोर्ट, स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT