प्रदेश की बड़ी खबरें

Journalists Cashless Treatment : नायब सिंह सैनी ने जन्मदिन पर किया ऐलान- पत्रकारों को जल्द मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Journalists Cashless Treatment : हरियाणा के पत्रकारों को जल्द ही कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। यह आश्वासन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने जन्मदिन के मौके पर मिलने आए मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को दिया। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनसे मिला था।

इस अवसर पर धरणी के साथ तरुण कपूर, डॉ. थानेश्वर शर्मा, पवन चोपड़ा, पवन राठी, विकेश शर्मा व अन्य पत्रकार मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मीडिया को कैशलेस सुविधा उन्होंने पहले से घोषित कर रखी है, जिसे अमलीजामा जल्द पहनाया जा रहा है और फाइल मूवमेंट में है।

Journalists Cashless Treatment : एमडब्ल्यूबी ने मुख्यमंत्री का मीडिया सेक्रेटरी बनाने पर सीएम का आभार व्यक्त

वहीं एमडब्ल्यूबी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने प्रवीण अत्रे को मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव के रूप में अहम दायित्व दिया है। धरणी ने कहा कि प्रवीण अत्रे मीडिया से समन्वय रखने में सक्षम तथा मीडिया के मुद्दों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने में एक वकील की भूमिका अदा करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रवीण अत्रे ने अतीत में भी नायब पार्ट-1 के भीतर पत्रकारों की दो मूल समस्याओं, जिसमें एफआईआर दर्ज होने पर पत्रकार की पेंशन रोकने और एक परिवार में दो पत्रकार होने पर एक को ही पेंशन दिए जाने के फैसले को बदलवाने में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं।

Haryana Sports: हरियाणा के छोरे ने पाकिस्तानी पहलवान को किया चारों खाने चित, जीता गोल्ड मैडल, ग्रामीणों ने जोरदार किया स्वागत

ये घोषणा भी सीएम पहले ही कर चुके

मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की मांग और प्रवीण अत्रे के सुझाव पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी परिवार में दो पत्रकार होने पर दोनों को पेंशन देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसके अलावा एफआईआर दर्ज होने की सूरत में तुरंत पत्रकार की पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाएं रोकने पर भी रोक लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि पत्रकारों को कईं विषम परिस्थितियों से गुजरकर अपने कार्य को अंजाम देना पड़ता है। इसलिए सरकार की ओर से भी यह प्रयास किया जाता है कि पत्रकारों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आने पाए।

MLA Shakti Rani Sharma: CM Saini के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा भी रहीं मौजूद

इन मांगों को भी पूरा करे सरकार

धरणी ने कहा कि हरियाणा में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जो सरकार चार हजार किलोमीटर की निर्धारित सुविधा है, वह सरकार को अनलिमिटेड करनी चाहिए। उन्होंने  कहा कि पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा और नौकरी में सरकार की ओर से 4 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित करना चाहिए, जिससे मीडिया जगत से जुड़े परिवारों के बच्चे पढ़ लिखकर हताश व निराशा के भंवर में ना फंसे।

चंद्रशेखर ने कहा कि मीडिया जगत को हाउसिंग बोर्ड में हाउसिंग सोसाइटी बनाने व आवासीय सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जो घोषणा की है, उसे जिला स्तर पर यह सुविधा जल्द से जल्द शूरू करनी चाहिए। चंडीगढ़ तथा दिल्ली में कार्यरत हरियाणा से संबंधित मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिजनों को भी यह अधिकार मिलना चाहिए।

Haryana Sports: हरियाणा के छोरे ने पाकिस्तानी पहलवान को किया चारों खाने चित, जीता गोल्ड मेडल, ग्रामीणों ने जोरदार किया स्वागत

सदस्यों से नहीं लिया जाता कोई शुल्क

उन्होंने कहा कि मीडिया वेलबपिंग एसोसिएशन किसी भी पत्रकार से एक पैसा भी नहीं लेती है न ही सदस्यता के रूप में या न ही इंश्योरेस के लिए कोई राशि। अब तक 1300 पत्रकारों का टर्म इंश्योरेंस/एक्सीटेंड़ल इंश्योरेस करवा चुकी है। एमएडब्लूबी किसी भी स्तर पर सामाजिक या व्यवसायिक स्थलों से अन्य संगठनों की तरह कोई चंदा नहीं लेती।

CM Nayab Saini: जन्मदिन के मौके पर CM सैनी ने दिखाई दरियादिली, कुछ इस अंदाज में मनाया Birthday

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Anil Vij : महाकुंभ के लिए हरियाणा से 21 फरवरी तक चली 595 बसें, जानें किस शहर से चली कितनी बस, महाकुंभ तक जारी रहेगी ये बस सर्विस

हरियाणा से प्रयागराज में महाकुंभ तक जारी रहेगी बस सेवा, श्रद्धालु यात्रियों को मिल रहा…

7 hours ago

CM Nayab Singh Saini का दावा – ट्रिपल इंजन की सरकार बनने के बाद तीन गुणा तेज गति से होगा प्रदेश का विकास 

नगर निकाय चुनाव पद के लिए नहीं अपितु विकास और लोगों के सपनों को साकार…

7 hours ago