आखिर ऐसा क्या हुआ कि ग्रामीणों ने युवक की कर दी धुनाई, वीडियो हुआ वायरल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Crime News : हरियाणा के जिला नूंह के नगीना में बाइक चोरी करने आए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर डाली। जी हां, यहां बाइक चोर से मास्टर चाबी भी बरामद कर ली। आरोपी बाइक चोरी करने के लिए रात के समय आया था। चोर की वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के मुताबिक रायपुरी निवासी तौफीक बाइक चोरी का धंधा करता है। बाइक चोरी करने के लिए वह बीती रात नगीना में आया। जब वह मोहल्ले में खड़ी एक बाइक के पास पहुंचा तो लोगों को अंजान युवक देख उस पर शक हुआ, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। ग्रामीणों के मुताबिक तौफीक अपने साथ मास्टर चाबी लेकर आया था।
वहीं आरोपी ने वारदात से पहले रेकी की और उसके बाद एक बाइक को निशाना बनाने लगा। जिसे लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। जब युवक से लोगों ने बाइक चोरी के बारे में पूछा तो वह सफाई देने लगा और कहा कि वह बाइक चोर नहीं है। जिसके बाद लोगों ने बाइक चोर को नगीना पुलिस के हवाले कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बाइक चोर युवक नशे का आदि था। जो अपने नशे के शोक पूरा करने के लिए बाइक चोरी करता है। मेवात में बाइक चोर ज्यादातर नशेड़ी हैं। अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वह बाइक चोरी करते हैं और उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते हैं। कई बार तो बाइक के बदले फिरौती भी देनी पड़ती है।
Chhattisgarh Naxal Encounter : गरियाबंद में 15 नक्सली हुए ढेर, 1 करोड़ का ईनामी जयराम भी मारा गया
नगीना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक युवक को पुलिस के हवाले कर कहा गया कि यह बाइक चोर है और बाइक चोरी करने आया था। लेकिन किसी ने कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी। पुलिस ने अपने स्तर पर तौफीक से पूछताछ की तो पाया गया कि उसने बाइक चोरी नहीं की है। आरोपी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। मामला 3 से 4 दिन पुराना है, जिसकी वीडियो अब वायरल हो रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vomiting and Diarrhea : घर के किसी भी छोटे-बड़े सदस्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Raid in Faridabad : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में आयकर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govinda Divorce : मुंबई बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी…
कई बड़े कांग्रेसी नेता भाजपा में हुए शामिल, मुख्यमंत्री नायब सिंह की शान में अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2025 : झज्जर उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत ग्राम पंचायत…