HTML tutorial
होम / Anil Vij on Vinesh Phogat: “देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहें तो…, महिला पहलवान पर फूटा अनिल विज का गुस्सा

Anil Vij on Vinesh Phogat: “देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहें तो…, महिला पहलवान पर फूटा अनिल विज का गुस्सा

• LAST UPDATED : September 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij on Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने की खबर से राजनीति में घमासान मचा हुआ है। और यह घमासान इसीलिए भी मचा है क्यूंकि हाल ही में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से राहुल गाँधी ने मुलाकात की थी। अब हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस द्वारा विनेश फोगाट को टिकट देने के मुद्दे पर हमला करते हुए कहा कि अगर विनेश फोगाट देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं तो इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं है।उन्होंने कांग्रेस के साथ साथ विनेश पर भी जुबानी हमला किया है ।

  • खिलाडियों को उकसाया गया है (अनिल विज )
  • टिकट ना मिलने पर नाराज हैं कई नेता

Panipat: चुनाव आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन, उम्मीदवारों को करना होगा यह काम वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

खिलाडियों को उकसाया गया है (अनिल विज )

अनिल विज ने साफ़ तौर पर कांग्रेस को निशाना बनाया और पहलवानों को उकसाने का आरोप भी लगाया। दरअसल, अनिल विज आज अंबाला छावनी भाजपा के चुनावी कार्यालय पर पहुँचे जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत कर ये साड़ी बातें कहीं । केवल विनेश को ही नहीं बल्कि उन्होंने बजरंग पूनिया को भी निशाना बनाया । बजरंग पुनिया को भी टिकट देने की बात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही पैठ में थी और इनके उकसाने से ही आंदोलन चल रहा था, नहीं तो खिलाड़ियों का फैसला भी हो जाता।

Panchkula News: पंचकूला में दिल दहला दने वाला हादसा, ईंटों की दीवार गिरने से हुई 3 बच्चो की मौत

टिकट ना मिलने पर नाराज हैं कई नेता

बीजेपी की ओर से टिकट ना मिलने पर पार्टी इ कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। हरियाणा में भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद टिकट न मिलने से नाराज लोगों को लेकर अनिल विज ने बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि 90 सीटों का चुनाव हैं और एक-एक सीट से कई-कई लोग चुनाव लड़ना चाहते थे। पार्टी ने उम्मीदवारों को देखते हुए 67 लोगों की सूची जारी की है। कई-कई बार छोटी-छोटी नाराजगी हो भी जाती हैं और उनको मना लिया जाएगा। नेताओं के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि सभी को मनाने का काम किया जाएगा। कहीं न कहीं बीजेपी सभी नाराज नेताओं को मनाने का प्रयास करेगी । यह बात अनिल विज ने खुद मीडिया के सामने जाहिर की है ।

Telangana Crime News : आदिवासी महिला से दुष्कर्म और हत्या का प्रयास, विरोध में हिंसा भड़की, कई दुकानें फूंकीं

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox