India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पानीपत पुलिस सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्ष 2024 के दौरान जिला पुलिस ने हाइवे पर गलत लेन ड्राइविंग करने वाले वाहनों के खिलाफ समय समय पर विशेष चैकिंग अभियान चलाकर 13 हजार 218 वाहनों के चालान किए है।
पानीपत यातायात पुलिस के इस अभियान से हाईवे पर सकारात्मक असर देखा गया है। इसमें ट्रकों के 4915, कैंटर के 3263, बसों के 381 और 4659 अन्य वाहनों के चालान किए गए हैं। इसी के साथ 11 दिसंबर से 19 दिसम्बर तक चलाए विशेष अभियान के तहत नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान लेन ड्राइविंग की उल्लंघना करते पाए 40 भारी वाहन चालकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 285 के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हाईवे पर अधिकतर दुर्घटनाएं गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से होती हैं। नियमों को न मानने की वजह से हादसे हो रहे हैं। मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारी वाहनों के हाईवे पर चलने के लिए बाई लेन निर्धारित की गई है। भारी वाहन अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन में चल रहे हैं। जिला पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने वालों के चालन किए जा रहे हैं।
इसके साथ यातायात पुलिस द्वारा हाईवे पर टोल प्लाजा के नजदीक वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व वाहनों के सुचारू रूप से आवागमन के लिए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित गति सीमा व लेन ड्राइविंग व रॉन्ग साइड वाहन न चलाने की वाहन चालकों से अपील की है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने इसके साथ ही वाहन चालकों से धुंध में धीमी गति और पूरी सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाने के साथ ही फाग लाइट का प्रयोग करें। यह धुंध को काटने में मददगार साबित होती है। उन्होंने कहा कि कोहरे में सड़क पर सुरक्षित चलने का अच्छा तरीका है कि आगे वाले वाहन से गाड़ी निश्चित दूरी पर चलाएं।
वाहन की हेड लाइट को हाई बीम पर न रखें, ऐसा करने से कोहरे में रोशनी बिखर जाती और सामने कुछ नजर नहीं आता। हेड लाइट लो बीम पर रखें। इससे देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी की सही स्थिति का पता चल सकेगा। वाहन चलाते समय कही मुड़ना है तो काफी पहले से इंडिकेटर दें। जिससे दूसरी गाड़ियों को टाइम मिल सके। अगर किसी वाहन में तकनीकी खराबी हो जाती है तो उक्त वाहन को सड़क किनारे से दूर खड़ा करें और उसके इंडिकेटर जलाएं और आगे पीछे कोण लगाए।