होम / Pitbull Attack in Hisar : पिटबुल ने वृद्धा के पैर को 7 मिनट तक नोचा

Pitbull Attack in Hisar : पिटबुल ने वृद्धा के पैर को 7 मिनट तक नोचा

• LAST UPDATED : July 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Pitbull Attack in Hisar, चंडीगढ़ : हिसार में एक वृद्धा पर पिटबुल कुत्ते द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। वृद्धा पर पिटबुल ने उसे समय हमला किया जब महिला दोपहर बाद 3 बजे गांव ढंढूर में राशन डिपो जा रही थी। कुत्ते ने पांव को इतने कसकर पकड़ लिया कि 7 मिनट तक पांव को जकड़े रहा। दर्द के कारण महिला चिखती-चिल्लाती रही।

ये बोली घायल वृद्धा

तेजा मार्केट निवासी बलवीर कौर ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह बचाव करते हुए अपने दूसरे पांव से हटाती रही लेकिन कुत्ता अपने दांत और  गड़ाता रहा। शोर सुनकर दो युवक आए और उन्होंने किसी तरह से मुझे 7 मिनट बाद छुड़वाया। इस दौरान कुत्ते का मुंह खून से लथपथ था और जबड़े में मेरे पैर के मांस के टुकड़े फंसे हुए थे। फिलहाल महिला को नागरिक अस्पताल दाखिल करवा दिया गया है।

भारत में पिटबुल को पालने पर अभी कोई रोक नहीं

हिसार के पशु चिकित्सक डॉ. आरएस खासा ने बताया कि पिटबुल को एक जंगली प्रजाति है। यह स्वभाव का काफी हिंसक है। कई बार वह इतना खुंखार भी हो जाता है कि वह अपने मालिक तक की जान ले लेता है। वहीं खासा ने यह भी बताया कि भारत में पिटबुल को पालने पर अभी कोई रोक नहीं है।

यह भी पढ़ें : Leopard In Narnaul : पांच दिनों बाद फिर पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों को मिली राहत

यह भी पढ़ें : Fatehabad Accident : मजदूरों से भरी जीप-ट्राली अहाते में घुसी, 1 की मौत, कई जख्मी

यह भी पढ़ें : Deramukhi Ram Rahim : राम रहीम ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, सिरसा डेरे में ही लाइव प्रसारण

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox