-
फिल्म को सिनेमाघरों से तुरंत हटाया जाए, सुरक्षा बढ़ाई गई
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Protest Against film Emergency : प्रदेश के जिला यमुनानगर सहित कई जगह बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विरोध देखा जा रहा है। जी हां, रिलीज होने के बाद हरियाणा के जिला यमुनानगर में भी सिख समुदाय में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। समुदाय का आरोप है कि फिल्म के कुछ सीन हिंदू और सिख समुदाय के बीच दरार पैदा कर सकते हैं इसलिए इसमें से कुछ सीन हटाए जाएं।
-
सिख समुदाय ने सौंपा ज्ञापन
जानकारी के अनुसार आज यमुनानगर के लघु सचिवालय में सिख समुदाय के कई लोग इकट्ठा हुए और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि फिल्म को यमुनानगर के सिनेमाघरों से तुरंत हटाया जाए। सिख समुदाय ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
Protest Against film Emergency : पंजाब में सिख समुदाय के लोगों द्वारा हिंदुओं को बसों से निकालकर मारते दिखाया गया
सिख समुदाय का कहना है कि फिल्म में दिखाया गया है कि पंजाब में सिख समुदाय के लोग हिंदुओं को बसों से निकालकर मार रहे हैं, जो सच्चाई से परे है। उनका आरोप है कि यह सीन जानबूझकर फिल्म में शामिल किया गया है, ताकि भाईचारा खराब हो सके।
19 जनवरी को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव भी
हरियाणा में 19 जनवरी को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव होने हैं। सिख समुदाय का कहना है कि चुनाव से ठीक पहले इस फिल्म का रिलीज होना समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने की साजिश है। उन्होंने प्रशासन से या तो फिल्म को बंद करने या विवादित सीन को हटाने की मांग की है ताकि किसी की भी भावना को ठेस न पहुंचे। फिलहाल विवाद को देखते हुए यमुनानगर पुलिस ने सिनेमाघरों में सुरक्षा बढ़ा दी है। मौके पर एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ियां भी तैनात की गई हैं, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।