HTML tutorial
होम / Haryana Congress Menifesto: कुमारी शैलजा नहीं पहुंची मेनिफेस्टो कार्यक्रम में तो BJP ने उठाए सवाल, वायरल वीडियो देख भड़के ये नेता

Haryana Congress Menifesto: कुमारी शैलजा नहीं पहुंची मेनिफेस्टो कार्यक्रम में तो BJP ने उठाए सवाल, वायरल वीडियो देख भड़के ये नेता

• LAST UPDATED : September 19, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Congress Menifesto: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते कांग्रेस अपना घोषण पत्र जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने हरियाणा के लिए 7 गारंटियों का किया वादा। हरियाणा में कांग्रेस ने महिलाओं को 2 हजार रुपये हर महीने देने का वादा किया है। वहीं 300 यूनिट फ्री बिजली और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया है। लेकिन घमासान तो तब मचा जब कांग्रेस के मेनिफेस्टो कार्येक्रम में सारे नेता मौजूद रहे लेकिन केवल कुमारी शैलजा ही नजर नहीं आई। जिसके कारण बीजेपी ने कांग्रेस से सवाल किए हैं और बीजेपी कांग्रेस पर इस समय हमलावर है।

  • शैलजा के ना पहुँचने पर बीजेपी का तंज
  • वीडियो में यह नेता सवालों का दे रही जवाब

Kabaddi Player Attack : आखिर क्यों हुआ प्रदेश के इस कबड्‌डी प्लेयर पर हमला, लाठियों और गंडासे से किए गए वार

शैलजा के ना पहुँचने पर बीजेपी का तंज

दरअसल, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मेनिफेस्टो लांच कार्यक्रम के एक वीडियो को देखा उसके बाद उन्होंने उस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा किया। जिस वीडियो को बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर जारी किया है उस वीडियो में कार्येक्रम के दौरान कुमारी शैलजा नहीं दिखाई दी।

उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो लॉन्च किया। सभी बड़े नेता वहां थे लेकिन कुमारी शैलजा को नहीं बुलाया गया। उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा प्रदेश की सबसे वरिष्ठ दलित महिला नेत्री को बुलाना कैसे भूल गए? उसी कार्यक्रम में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान का एक दलित महिला MLA के साथ अभद्रता करते हुए वीडियो वायरल है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस के शासन में दलित और महिलाएं कितनी सुरक्षित रहेंगी।

Haryana Assembly Elections: ‘हिसारवासी सड़कों पर बने गड्ढों में गिर रहे और मंत्री जी…’, निर्दलीय प्रत्याशी तरुन जैन का बड़ा बयान

वीडियो में यह नेता सवालों का दे रही जवाब

बीजेपी नेता ने जिस वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर साँझा किया है। उसमें पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर सीट से विधायक गीता भुक्कल एक सवाल का जवाब दे रही हैं। आपको बता दें गीता हुड्‌डा सरकार में मंत्री रह चुकी हैं। उनकी गिनती पार्टी के बड़े नेताओं में होती है। वहीं इस मामले में कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है। आपको बता दें कांग्रेस के मेनिफेस्टो लांच में भूपेंद्र हुड्‌डा के साथ तमाम प्रभारी और नेता मौजूद रहे लेकिन कुमारी शैलजा कहीं नजर नहीं आई।हलाकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर क्यों कुमारी शैलजा इस कार्येक्रम में शामिल नहीं हुईं लेकिन इस बात का अंदेशा लगाया जारहा है शायद उनकी बात CM पद के लिए नहीं बन सकी

Broken Marriage: मासूम बच्ची की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई! परिजन करा रहे थे विवाह, फिर ऐसे लौटाई बारात

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox