HTML tutorial
होम / Road Accident In Kaithal : ट्रक की टक्कर से राजस्थान के डाक कावड़िए की मौत

Road Accident In Kaithal : ट्रक की टक्कर से राजस्थान के डाक कावड़िए की मौत

• LAST UPDATED : August 1, 2024
  • गाव चंदाना कैथल के पास हुआ हादसा, जीद नागरिक हस्पताल मे हुई मौत

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Road Accident In Kaithal : गाव चंदाना के निकट वीरवार अलसुबह ट्रक की टक्कर गंभीर रूप से घायल हुए राजस्थान के डाक कावड़िए की उपचार के दौरान नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। कलायत थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। गांव चाहूंवाली जिला हनुगाव चंदाना के निकट वीरवार अलसुबह ट्रक की टक्कर गंभीर रूप से घायल हुए राजस्थान के डाक कावड़िए की उपचार के दौरान नागरिक अस्पताल में मौत हो गई। कलायत थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

Road Accident In Kaithal : तेज रफ़्तार ट्रक ने महेंद्र को टक्कर मार दी

जानकरी मुताबिक गांव चाहूंवाली जिला हनुमान गढ राजस्थान निवासी महेंद्र 52 समेत उसके डेढ दर्जन साथी हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर अपने गांव लौट रहे थे। जब वे कैथल के गांव चंदाना के पास के वीरवार अलसुबह गुजर रहे थे उसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक ने डाक कावड़ लेकर चल रहे महेंद्र को टक्कर मार दी। जिसमें महेंद्र गभीर रूप से घायल हो गया।

वारदात को अंजाम देकर चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। महेंद्र को पहले उसके साथी नरवाना नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसकी गभीर हालात देख उसे जिला मुख्यालय नागरिक अस्पताल रैफर कर दिया। जहां पर उपचार के दौरान महेंद्र ने दम तोड़ दिया।

 29 जुलाई को हरिद्वार से डाक कावड़ उठाई थी

मृतक के साथी वकील कुमार ने बताया कि उन्होंने 29 जुलाई को हरिद्वार से डाक कावड़ उठाई थी। उनकी टोली में महेंंद्र समेत 17 शिव भक्त थे। गांव चदाना के निकट महेंद्र को कावड़ थमाई गई थी। कुछ दूरी पर चलने के बाद पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। जिसमे महेंद्र काफी दूर सड़क पर जा गिरा।

मृतक अपने पीछे एक बेटा-बेटी व पत्नी छोड़ गया है। घटना की सूचना पाकर कलायत पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची ओर मृतक कावड़िए के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। कलायत थाना के जांच अधिकारी देवेद्र सिंंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

Cloud Burst In Kullu : कुल्लू के सिंहगाड़, मलाणा व मणिकर्ण में फटे बादल मची तबाही, 43 लोग लापता

Delhi-NCR Rain : मूसलाधार बारिश के चलते लोग हुए बेहाल, जगह-जगह जाम, 7 लोगों की मौत

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox