HTML tutorial
होम / Rohtak Crime News : चिनाई मिस्त्री की कस्सी से वार कर हत्या का प्रयास, गंभीर

Rohtak Crime News : चिनाई मिस्त्री की कस्सी से वार कर हत्या का प्रयास, गंभीर

• LAST UPDATED : June 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak Crime News : प्रदेश के जिला रोहतक में हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। आए दिन यहां हत्या के समाचार सामने आ रहे हैं। जी हां, यहां रोहतक में सोमवार तड़के महम चौबीसी के अजायब गांव में चिनाई मिस्त्री की कस्सी से वार कर हत्या करने का प्रयास किया गया। इस कारण गंभीर रूप से जख्मी मिस्त्री को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया है।

Rohtak Crime News : अलसुबह लहूलुहान अवस्था में मिला शव

जानकारी के अनुसार यूपी मुजफ्फरनगर निवासी राजू अजायब में एक मकान बना रहा था और रात को यहीं पर सो हुआ था लेकिन अलसुबह उसका शव लहूलुहान अवस्था में मिला। किसी ने उसकी गर्दन व चेहरे पर कस्सी से वार कर रखे थे। इसके कारण उसका काफी खून बह चुका था। तत्काल पीजीआई ले जाया गया, जहां हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : Husband Killed Wife : रोहतक में पत्नी की गला दबाकर हत्या

यह भी पढ़ें : Couple Commits Suicide : हिसार होटल में महिला और युवक ने किया सुसाइड

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox