होम / रोहतक: रैन बसेरे में लगी आग…

रोहतक: रैन बसेरे में लगी आग…

• LAST UPDATED : July 18, 2021

रोहतक/सुरिंदर सिंह

रोहतक के भिवानी रोड पर बनाये गए रैन बसेरे में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गयी। रोहतक नगर निगम की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हुआ है। शार्ट सर्किट के कारण घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गयी। जिस कारण रैन बसेरे में आग लगी। बताया जाता है कि जिस वक्त आग लगी उस समय रैन बसेरे में दो परिवार बच्चो सहित मौजूद थे ओर एक महिला परिवार के लिए खाना बना रही थी। ये कोई पहली बार नही हुआ कि रैन बसेरे में शार्ट सर्किट हुआ हो। इससे पहले भी 3 बार शार्ट सर्किट हो चुका है। लेकिन निगम के अधिकारियो ने कोई सुध नही ली। ये तो अनहोनी टल गयी वर्ना 2 परिवारों की जान जा सकती थी।

रैन बसेरे में रहने वाली महिला ने बताया कि वो परिवार के लोगो का खाना बना रही थी। उसी दौरान बिजली के तारों में आग लग गयी और आग सिलेंडर तक पहुंच गई। उसने उसी दौरान शोर मचाया तो रैन बसेरे में रहने वाले सभी लोग बाहर की तरफ दौड़े। सभी परिवार के सदस्य सुरक्षित है। रैन बसेरे में रहने वाली महिला ने बताया कि इससे पहले भी 3 बार शार्ट सर्किट हो चुका है और हर बार निगम में सूचना दी गयी लेकिन निगम के कर्मचारी ओर अधिकारी लीपापोती करके चले गए। जिस वक्त आग लगी उस वक़्त 2 परिवार अंदर ही थे। और ये निगम के ही कर्मचारी है जो निगम ने रैन बसेरे की व्यवस्था के लिए रखे हुए है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि भिवानी रोड पर निगम द्वारा बनाये गए रैन बसेरे में आग लगी है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। रैन बसेरे में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित है। जान की कोई हानि नही हुई। रैन बसेरे के साथ रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे आग दिखाई दी वे सभी अपनी दुकान से बाहर आये और अंदर रहने वाले परिवारों को बचाया। पहले भी 3 या 4 बार शार्ट सर्किट हो चुका है। लेकिन प्रशाशन ने कोई ध्यान नही दिया। जिस वक्त आग लगी उस समय 2 परिवारों के बच्चों सहित 6 या 7 लोग अंदर थे। सिलेंडर फटने के धमाका काफी जबरदस्त था।

आस पड़ोस के दुकानदारों ने दमकल विभाग को फ़ोन किया जिस पर विभाग की गाड़ियां मोके पर पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि दमकल विभाग की 4 गाडियो ने आग पर काबू पाया। नगर निगम की ये लापरवाही आज 2 परिवारों के घर के दिये भुझा सकती थी। लेकिन होनी को शायद ये मंजूर नही था। लेकिन निगम के काम चोर अधिकारियों को कोई परवाह नही की किसी का घर उजड़े या बसे।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox