होम / Rohtak: मंदिरो मे कोरोना के नियमो की उड़ाई जा रही धज्जियां

Rohtak: मंदिरो मे कोरोना के नियमो की उड़ाई जा रही धज्जियां

• LAST UPDATED : July 26, 2021

रोहतक/सुरेंद्र सिंह

कोरोना काल में कावड़ लाने पर प्रतिबंध लगने के बाद भी  इस साल का सावन मास का पहला सोमवार के दिन हिन्दू धर्म में सावन के पहले सोमवार का व्रत के साथ रखते हुए भगवान शिव की पूजा करने के लिए लोग भारी संख्या में शिव मंदिरों में भीड़ देखने को मिली। कोरोना अभी बिल्कुल खत्म नही हुआ और तीसरी लहर की आने की आशंका भी जताई जा रही है। जिस प्रकार से दूसरी कोरोना लहर के आने से पहले लोग लापरवाह हो गए थे उसी प्रकार से दूसरी लहर का असर कम होने पर फिर से लोग कोरोना को लेकर लापरवाह नजर आ रहे।  मन्दिरों में लोग कोरोना नियमो की अवहेलना कर रहे। मन्दिरों में लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस के नजर आए।मन्दिरों में कोरोना के नियमो बारे में जिला  उपायुक्त के से सवाल किया तो उन्होंने लोगो से कोरोना के नियमो के पालना की अपील की।

जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार से सवाल किया गया सावन शुरू हो गया  कोरोना में मन्दिरों में भीड़ जमा हो रही इस पर कहा कि अभी तक कोरोना का असर बिल्कुल खत्म नही हुआ है अभी तीसरी लहर के आने की आशंका भी जताई जा रही है। लोगो मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालना करना चाहिए। अभी कोरोना काल मे कुछ डील दी गई। मन्दिरों में पहले 20 लोग इकट्ठे होने की इजाजत थी मगर अभी 50 की गई। लेकिन लोग कोरोना के नियमो की पालना जरूर करे। मेरे मास्क पहनने से आप सुरक्षित नही रह सकते। आप को खुद सुरक्षित रहने के लिए मास्क पहनना होगा। मंदिर भी यही रहेंगे और आप भी। ऐसा नही की दस मिनट सब कुछ हो जाएगा। सावन में बहुत समय है। मास्क पहने व सोशल डिस्टेंस जरूर  रखे।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox