होम / Sarkari Naukri: दिल्ली पुलिस में निकली बंपर भर्तियां,16 जून से पहले करें आवेदन

Sarkari Naukri: दिल्ली पुलिस में निकली बंपर भर्तियां,16 जून से पहले करें आवेदन

• LAST UPDATED : May 27, 2022

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल-मिनिस्ट्रियल (Head Constable-Ministerial) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल-मिनिस्ट्रियल के 800 से ज्यादा पदों को भरा जाना है. हेड कांस्टेबल के 800 पदों में पुरुषों के लिए 559 पद जबकि महिलाओं के लिए 276 पद हैं।

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में देश के किसी भी हिस्से का उम्मीदवार भाग ले सकता है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया 17 मई 2022 से शुरू है. इन पदों के लिए उम्मीदवार 16 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा देश भर में सितंबर के महीने में आयोजित की जाएगी. भाषा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी ही होगा।

आयु सीमा 

दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट प्राप्त है।

वेतन 

हेड कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-4 (25500-81100 रुपये) सैलरी मिलेगी।

चयन प्रक्रिया 

एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में करेगा. दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 परीक्षा का आयोजन देश भर में सितंबर के महीने में आयोजित की जाएगी. परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा।

आवेदन शुल्क 

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यू एस वर्ग के उम्मीदवारों 100 रुपये का शुल्क देना होगा, वहीं एससी/एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क माफ है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तिथि 

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू: 17 मई 2022 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 16 जून 2022 को रात 8 बजे तक

ऑनलाइन शुल्क का भुगतानः 17 जून 2022 को रात 8 बजे तक

ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथिः 18 जून 2022 रात 8 बजे तक

चालान द्वारा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 20 जून 2022 तक

आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तिथिः 21 जून से 25 जून 2022 तक

कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तिथिः सितंबर 2022 तक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Karnal News : हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवार को कुचला
Kumari Selja’s Claim : संविधान और भाईचारा बचाने के लिए जनता कांग्रेस के पक्ष में करेगी मतदान
Panipat News : पानीपत में 9 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, पति दो दिन के पुलिस रिमांड पर 
BJP Candidates Nomination Dates : हरियाणा में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में नामांकन करेंगे भाजपा के प्रत्याशी
Haryana Election 2024: बीजेपी में मचा हड़कंप, टिकट मिले बिना उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन बोले- RSS ने मुझे कहा, कैंडिडेट मैं ही रहूंगा
Haryana Election 2024: राजनीति में 20 साल बाद कदम रखेंगे ये महान नेता ? भतीजे के खिलाफ उतर सकते हैं चुनावी अखाड़े में
Haryana Election 2024: ‘जो राम को लाए हैं…’योगी जी के लिए गाना गा कर करने चले कांग्रेस को ज्वाइन, इस बड़े नेता ने कर दिया इशारा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox