पलवल मे बाइक सवार बदमाशों ने भेंस व्यापारी को गोली मारकर 57 हजार रुपये लूटे. दोनों व्यापारी सुबह घर से भेंसों की खरीददारी के लिकले थे. पलवल इलाके में आने पर गांव अलावलपुर के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों ने रास्ते में गोली मार दी. जिससे एक व्यापारी घायल हो गया. घायल को तुरंत अस्पताल में दाखिल करवाया गया. चांदहट थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है.
जांच अधिकारी श्याम सुंदर ने बताया कि जेवर निवासी इकबाल ने पुलिस को दी शिकायत बताया वह और उसका साथी जाहिद भेंस व्यापारी हैं. आज सुबह वह जेवर स्थित अपने घर से भेंसों की खरीददारी के लिए निकले थे. दोनों अलावलपुर रोड़ से भेंसों की खरीददारी के लिए कहीं जा रहे थे. तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उन्हें रास्ते में रोक लिया. उक्त युवक उनके साथ हाथापाई करने लगे तो उन्होंने विरोध किया.
विरोध करने पर एक ने अपनी जेब से देशी कटटा निकाला और उसे गोली मार दी, गोली लगने के बाद वह लहूलुहान होकर धरती पर गिर पडा और बाइक सवार बदमाश उनसे 57 हजार रुपयों को लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले में बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई है.