State Dial 112 : डायल 112 ने अपना काम शुरु कर दिया है, कुध ही दिन पहले डायल 112 को सीएम मनोहर लाल ने लांच किया था जो सुचारु रुप से चालू हो गई है, जिसने अपना काम करना भी शुरु कर दिया है, बता दें डायल 112 की गाडी ने परिजनों से बिछडे बच्चे को आधें घंटे में परिजनों तक पहुंचाया, शहर थाना प्रभारी की मौजूदगी मे बच्चे को परिजनों के हवाले किया गया।
शहर के वाल्मीकि चौक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिले चार साल के बच्चे को डायल 112 नंबर की पुलिस गाड़ी ने महज आधें घंटे में उसके पिता के हवाले कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने थाने में आकर बच्चे को सकुशल पुलिस ने बरामद किया। परिजनों ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के इस कार्य की सराहना की और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है, जानकारी के अनुसार शहर की कृष्णा कलोनी के रहने वाले मानिक अपने पिता अवतार सिंह के साथ बस स्टैंड के लैब से टैस्ट रिपोर्ट लेने के लिए आए थे, तभी बच्चा भी उनके पीछे वहां पहुंच गया, जब वे टैस्ट रिपोर्ट ले रहे थे तो अचानक बच्चा वहां से चला गया।
जिसके बाद बच्चा वाल्मीकि चौक पर पहुंच गया, इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने 112 नंबर पर डायल किया गया, जिसके बाद आई पुलिस की टीम ने बच्चे को वहां से शहर थाने में ले आई और बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू कर दी, बच्चेके परिजनों को पुलिस ने करीब 20 मिनट में पता कर लिया और परिजन थाने में आ गए, बच्चे को पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा।शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि शहर थाना को डायल 112 के तहत दो गाडियां मिलीं हुईं हैं, जब उनकी टीम शहर में थी तो वाल्मीकि चौक पर लोगों की भीड दिखाई दी जिसके बाद वहां जाकर पुलिस ने देखा तो एक छोटा बच्चा रो रहा था, पुलिस की टीम ने बच्चे से बात करते हुए उसे थाने में ले आए, पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे के परिजनोंं का पता लगा लिया जिसके बाद बच्चे को उनके हवाले कर दिया।